IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, टीम का ये अनुभवी खिलाड़ी हुआ चोटिल

Published - 03 Oct 2020, 10:36 AM

खिलाड़ी

आईपीएल-2020 में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 14वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए, जबाव में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाड़ियों ने इस मैच को जीतने की काफी कोशिश की. लेकिन इस मैच में 19वें ओवर के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद सनराइजर्स की टीम को बड़ा झटका लगा है.

भुवनेश्वर कुमार हुए चोटिल

शुक्रवार को हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया, जहां उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा.

जबाव में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को शुरआत मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिली. लेकिन उसके बाद उनकी टीम ने काफी हद तक मैच में वापसी करने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को 19वें ओवर में दिक्कत से गुजरते हुए देखा गया था.

इससे पहले वो 3.1 ओवर को करवा चुके थे, जिसमें उन्होंने 20 रन देकर 1 विकेट झटका. जो उनके लिए काफी अच्छी बात थी. वही 19वें ओवर में दो गेंद डालने के बाद मास पेशियों खिचाव आ गया. जिसके बाद वो मैच में गेंदबाजी ना करा सके और बाहर चले गए.

अब्दुल समद ने अपनी गेंदबाजी के दम पर जिताया मैच

दुबई में हुए 14वें मुकाबले में 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार के चोटिल हो जाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने एक कदम ऐसा उठाया. जिसके बाद सब चौक उठे. दरअसल भूवी के जाने के बाद 20 ओवर की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई थी.

लेकिन हैदराबाद की टीम में डेब्यू कर रहे जम्मू-कश्मीर के अब्दुल समद ने बल्लेबाजी में तो कुछ खास नहीं कर पाया. लेकिन हैदराबाद के कप्तान वार्नर ने आखिरी के ओवर में गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी समद को सौंपी जिसके बाद उन्होंने मैच की स्थिति को समझते हुए गेंदबाजी की.

उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 41 रन देकर, 1 विकेट झटका. वही उन्होंने लास्ट ओवर में अच्छी गेंदबाजी करते हुए. चेन्नई सुपर किंग्स के मुहं से जीता हुआ मैच जीतते हुए अपनी टीम को 7 रन से मैच जिताया. जिसके बाद उन्हें एक अच्छे गेंदबाज के रूप भी देखा जा सकता है.

भुनेश्वर कुमार अभी तक खेल चुके कुल इतने आईपीएल

भारतीय टीम को कई बार मैच जिताने वाले भुवनेश्वर कुमार इस समय यूएई में चल रहे आईपीएल-2020 के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में खेल रहे है. जहा उन्होंने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन पिछले मुकाबले में वो चोटिल होते हुए दिखे है. जो टीम के लिए अच्छी खबर नहीं हैं. वही उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल 121 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 23.92 की औसत से 136 विकेट अपने नाम किए है.