IPL 2020: हार्दिक पंड्या ने अब बताया पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने क्या की सबसे बड़ी गलती

Table of Contents
अबू धाबी में गुरूवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को मात देते हुए, आईपीएल में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. वही मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड को आखिरी के ओवरों में बल्बालेजी करना टीम को फायदा दे गया. एक समय ऐसा आया जब मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को लग रहा था कि किसी ने मुहं में पानी ला देने वाली बात कर दी हो.
पांड्या ने क्यों कहा कि कर दिया मुहं में पानी ला देने वाला फैसला
मुंबई इंडियंस की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर आईपीएल-2020 में अपने नाम आईपीएल की दूसरी जीत की. वही कीरोन पोलार्ड ने नाबाद 47 रन मारे, साथ ही उनके पार्टनर हार्दिक पांड्या ने 11 गेंदों पर 33 रनों की शानदार पारी खेली.
राजस्थान रॉयल्स की टीम की और से आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने कृष्णप्पा गौतम को देख मुंबई इंडियंस टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के यूट्यूब चैनल के लिए अपने बड़े भाई कुणाल पांड्या को इंटरव्यू देते हुए कहा कि
"ये पल मेरे लिए चौकने वाला था कि राजस्थान रॉयल्स की टीम कि ओर इनिंग के 20वें ओवर में कोई स्पिन गेंदबाज, गेंदबाजी करने आ रहा है जो एक तरह से मुहं में पानी ला देने जैसा है. मैं और पोलार्ड, हम में से जो भी गेंद को छोड़ेगा, उसे नॉन-स्ट्राइकर हैण्ड पर खड़ा रहना पड़ेगा और उसे दूसरे खिलाड़ी को शॉट मारते हुए देखता रहेगा. उसमें से मैं था. मैंने दो गेंदों छोड़ी, लेकिन पोलार्ड अपना खेल दिखाने में लगे हुए थे."
पांड्या को बड़े रूप में बल्लेबाजी करना क्यों लगता है अच्छा
हार्दिक पांड्या ने कहा कि
"मैंने और पोलार्ड ने कई बार मिलकर बल्लेबाजी की है, जो हम लोगो के लिए बहुत अच्छी बात है और मैं उसको एंजॉय करता हूँ. जब हम लोग बल्लेबाजी करने गए, तो एक मकसद साफ़ था और वो ये कि हमे बड़े शॉट खेलने हैं और साथ किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक बड़ा लक्ष्य रखना है. जिससे उनकी टीम को इस लक्ष्य को पाने में दिक्कत हो."
मैदान में कुणाल ने क्यों किया अपनी गेंदबाजी में बदलाव
कुणाल पांड्या ने बताया कि जब मैं गेंदबाजी करने आया था, तो उस समय राजस्थान रॉयल्स की टीम की स्थिति बहुत मजबूत थी. लेकिन उनके लिए थोड़ा कठिन था कि वो उस मैच को अपने टीम के फेवर में ला सके. उन्होंने कहा कि
"जब मैं चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आया, तो उस समय उनकी टीम अच्छा कर रही थी. लेकिन मैंने सोच लिया था कि मुझे अपनी टीम की फील्डिंग के अनुसार गेंदबाजी करनी है. मैं उस समय थोड़ा चकीत था, लेकिन मैंने उस पल को एक चुनौती के तौर पर लिया. क्योंकि वो बहुत अच्छा कर रहे थे. फिर मैंने सोचा कि यही समय है अगर मैं अच्छी गेंदबाजी करता हूँ, तो हम लोग एक बार फिर मैच में वापस आ सकते है."
Tagged:
हार्दिक पांड्या आईपीएल 2020 कुणाल पांड्या