जानिए मुबई और पंजाब के बीच खेले गये महामुकाबले के डबल सुपर ओवर के पीछे की रोचक कहानी

Published - 19 Oct 2020, 12:42 PM

खिलाड़ी

संयुक्त अरब अमीरात ( यूएई ) में खेले जा रहे आईपीएल के 13वें सीजन में 18 अक्टूबर का दिन आईपीएल इतिहास में दर्ज हो गया है. यहा इन ऐसा दिन था जिसे कभी आईपीएल या टी20 इतिहास में ऐसा होते हुए नहीं देखा गया. आईपीएल जैसे सबसे मंहगे टूर्नामेंट में रविवार को एक नहीं बल्कि तीन सुपर ओवर खेले गए. रविवार को हुए दोनों ही मुकाबले टाई रहे.

आईपीएल इतिहास में एक नहीं बल्कि खेले गए 3 सुपर ओवर

आईपीएल-2020 के इस सीजन में रविवार यानी 18 अक्टूबर के दिन आईपीएल के 35वें मुकाबले में कोलकाता नाईटराइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुआ. ये मैच टाई रहा, जिसमें सुपर ओवर कराया गया और सुपर ओवर के मुकाबले को कोलकाता नाईटराइडर्स की टीम ने आसानी से जीत लिया.

इसी दिन शाम को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई के मैदान पर आईपीएल-2020 का 36वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में भी स्कोर बराबर रहा और मैच टाई रहा. इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया.

यहा मुकाबला किसी भी फैंस के लिए दिल थाम देने वाला था और रोमांचक भी. इस मुकाबले में जो भी हो रहा था, उसे सिर्फ उस समय बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी और गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज ही समझ सकता है. इस मुकाबले ने सभी फैंस की नज़रे अपने तरफ खीची.

आज से पहले कभी नहीं हुआ ऐसा- आईपीएल

आईपीएल- 2008 से शुरू हुआ था और आज इसके 12 सीजन खत्म हो चुके हैं और 13वां सीजन जारी है, लेकिन इससे पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ था, जब दो मुकाबलों एक ही दिन सुपर ओवर में पहुंचे हों. हैरान करने वाली बात ये रही कि मुंबई और पंजाब के बीच खेले गए सुपर ओवर में भी मुकाबला टाई रहा.

क्योंकि दोनों ही टीमें 5-5 रन ही बना सकी. जिसके बाद ये मुकाबला एक और सुपर ओवर के लिए गया. जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 रन बनाने, जबाव में पंजाब टीम के यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने पहली ही गेंद पर छक्का लगा कर जीत पक्की कर दी थी.

लेकिन अभी भी 4-5 रन चाहिए थे, जिसके मयंक अग्रवाल ने लगा तार दो चौके लगा कर मैच को आसानी से जीत लिया. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने दोहरे सुपर ओवर में आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस को मात देते हुए, एक शानदार जीत दर्ज की.

क्या है सुपर ओवर का नियम

वर्ल्ड कप 2019 का पहला मुकाबला टाई रहा था और फिर सुपर ओवर भी टाई रहा था. ऐसे में इंग्लैंड को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बाउंड्री काउंट के आधार पर जीत मिली थी. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी और मेरिलबोन क्रिकेट क्लब यानी एमसीसी की काफी आलोचना हुई थी.

एमसीसी ही आईसीसी के लिए नियम बनाती है. ऐसे में इस नियम को बदल गया और तब तक टी20 क्रिकेट में सुपर ओवर कराने की अनुमति दी गई, जब तक कि रनों के आधार पर किसी टीम को जीत नहीं मिल जाती. इस फैसले को सही करार दिया गया.