दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर चोटिल हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज, एक सप्ताह के लिए हुए बाहर

Table of Contents
शुक्रवार को हुए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक सप्ताह के लिए आईपीएल से हुए बाहर हो गए हैं. उन्हें इस मुकाबले में चोट आ गई थी, जिसको साफ़ देखा जा सकता था. रविवार को हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी उन्हें मैदान पर खेलते हुए देखा गया था. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के दौरान पंत को हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई है.
एक सप्ताह बाद होगी पंत की वापसी
शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान वरुण एरोन का कैच लेने के बाद रिषभ पंत मैदान पर लड़खड़ाते नज़र आए थे. ऐसे में वो रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि
"मैंने डॉक्टर से बात की है और उन्होंने कहा है कि रिषभ पंत को एक सप्ताह के लिए आराम करना पड़ेगा. मुझे पूरी उम्मीद है कि ब्रेक के बाद वो जोरदार वापसी करेंगे."
मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन
आईपीएल-2020 के 13वें सीजन में कुछ टीमे बहुत अच्छा कर रही है. जिसमें से एक दिल्ली कैपिटल्स की टीम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है.
इस टीम ने अभी तक 7 मुकाबले खेले है जिसमें उनके नाम 5 जीत और 2 हार शामिल है. इसी बीच इस टीम के लिए शुक्रवार को एक बुरी खबर आई है, वो ये कि इस टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए है. जिसके लिए उन्हें एक सप्ताह का ब्रेक मिला है.
वही उन्होंने दिल्ली टीम के वो दूसरे खिलाड़ी है जिसने सबसे ज्यादा रन बनाए है. उन्होंने अब तक 35.20 की औसत से 6 पारियों में 176 रन बनाए हैं. हालांकि वो मौजूदा सीजन में अभी तक कोई अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. ऐसे में जब वो वापस आएगे तो उनसे अच्छे पारी की उम्मीद है.
आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली की अच्छी वापसी
अभी तक इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. वही रविवार को हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करने के बाद भी दिल्ली एक मजबूत स्थिति में है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में फिलहाल दूसरे नंबर पर कायम है. दिल्ली के खाते में 10 अंक हैं. वही इस टीम ने अभी तक 7 में से 5 में जीत दर्ज की है. मुंबई और दिल्ली के अंक बराबर है. लेकिन नेट रनरेट के हिसाब से वो दिल्ली से आगे हैं.