IPL 2020: चेन्नई के इस खिलाड़ी ने तोड़ा बायो बबल, धोनी की टीम को चुकानी होगी भारी कीमत

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन कोरोना वायरस के चलते यूएई की सरजमीं पर हो रहा. जहा आईपीएल-2020 में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ियों और स्पोर्टिंग स्टाफ को बायो बबल में रखा गया है. बायो बबल को लेकर इस बार आईपीएल को आयोजक ने बेहद कड़े नियम बनाए है. लेकिन इस नियम को तोड़ते हुए चेन्नई टीम के खिलाड़ी के.एम आसिफ ने बायो बबल को तोड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने.
कौन है एम आसिफ ?
आईपीएल-2020 के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा बने हुए इस खिलाड़ी ने आईपीएल-2020 के बायो बबल को तोड़कर सबको निराश किया है. दरअसल बात ये है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के.एम आसिफ को बायो बबल को तोड़ने का दोषी पाया गया है.
युवा आसिफ ने अपने होटल के कमरे की चाबी खो दी थी. जिसके बाद के.एम आसिफ दूसरी चाबी को लेने के लिए रिसेप्शन एरिया में पहुँच गए. वही बायो बबल को प्रोटोकॉल के हिसाब से रिसेप्शन एरिया को बाहर रखा गया है. इसलिए आसिफ को बायो बबल को तोड़ने के लिए 6 दिन के क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया है.
आसिफ की ये पहली गलती थी तो उन्हें इसलिए क्वारंटाइन के लिए भेजा गया है. लेकिन अगर आसिफ यह गलती एक बार फिर से दोहराते है, तो उन्हें इस आईपीएल के सीजन से बाहर होकर भुगतना पड़ सकता है. सीएसके मैनेजमेंट ने बताया है कि
"आसिफ का क्वारंटाइन पूरा हो चूका है और उन्होंने ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ एक बार फिर से प्रैक्टिस शुरू कर दी है."
बायो बबल तोड़ने पर क्या होती है सजा ?
सीजन में बायो बबल तोड़ने वाले को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. पहले बार बायो बबल तोड़ने वाले को 6 दिन के लिए क्वारंटाइन के लिए भेज दिया जाता है. अगर वही कोई भी दूसरी बार बायो बबल तोड़ता है, तो उस खिलाड़ी पर एक मैच के लिए बैन लगा दिया जाता है.
अगर वही कोई तीसरी बार बायो बबल को तोड़ता है, तो उसे आईपीएल-2020 के 13वें सीजन से बाहर कर दिया जाता है. इतना ही नहीं बल्कि उस टीम को उस खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट भी नहीं मिलता है. यह सब आईपीएल के चयन करता द्वारा बनाए हुए नियम है.
ये नियम केवल इस लिए बनाए गए है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी किसी भी खिलाड़ी को ना हो. इस लिए आईपीएल-2020 में इससे लड़ने के लिए खिलाड़ियों को बायो बबल में रहने के लिए आग्रह किया गया है. अगर कोई भी खिलाड़ी इसके बाद भी नियम को तोड़ता है. तो उसको बहुत बड़ी भरपाई करनी होगी.
चेन्नई ने अभी तक कितने मैच जीते है.
टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-2020 में अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने एक मात्र शुरूआती मैच जीता था. उसके बाद उन्हें अपने अगले दोनों ही मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा. वही आने वाले अगले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का मैच हैदराबाद के साथ है. जहा वो पूरी तरह जीतने की कोशिश करेगी.
Tagged:
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2020