धोनी की बेटी जीवा को मिल रही रेप करने की धमकियां, अब इरफ़ान पठान ने ट्रोल्स को दिखाया आईना

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के 13वें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन कुछ फीका दिख रहा है. ऐसे में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने धोनी को ट्रोल करना शुरू कर दिया. धोनी की टीम का अच्छा प्रदर्शन ना देख कुछ बीमार मानसिकता के लोगों ने हद ही पार कर दी. ट्रोल्स करने वाले लोगों ने धोनी की 5 साल की बेटी जीवा को रेप की धमकी दे डाली. जिसके बाद जबाव ये हुआ.
धोनी की टीम इस सीजन अभी तक जीत सकी मात्र इतने मुकाबले
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल के 3 बार खिताब कर चुकी है. वही वो पिछले साल मात्र आखिरी गेंद पर ही खिताब से दूर हो गई. लेकिन आईपीएल के 13वें सीजन में उनकी टीम का प्रदर्शन अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा है.
धोनी की टीम ने इस सीजन में अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने मात्र 2 मुकाबले में जीत दर्ज की है. उन्होंने इस सीजन में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ही वो जीत क्दर्ज कर सकी. बाकी उसे 4 मुकाबले में हार का सामना करना था.
महेंद्र सिंह धोनी की टीम के प्रदर्शन को अच्छे रूप में ना देखकर कुछ बिमार मानसिकता वाले लोग सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी को ट्रोल करते-करते अब उनकी 5 साल की बेटी जीवा को भद्दी धमकी दे रहे. उन्होंने किसी भी तरह की शर्म नहीं की और गाली-गलौज पर भी उतर आए.
इरफ़ान पठान ने ट्रोल्स को क्या बताया?
आईपीएल-2020 में अच्छा प्रदर्शन ना करने वाले धोनी की 5 साल की बेटी को रेप करने धमकी दी जा रही है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ट्रॉल्स की इस घिनौनी करतूत के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है. पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज और क्रिकेट कमेंटेटर इरफ़ान पठान ने भी ऐसे ट्रोल्स को जबाव में कहा कि
"सभी खिलाड़ी अपना बेहतर दे रहे हैं. कभी-कभी यह काम नहीं आ पाता है, लेकिन इससे किसी को यह अधिकार नहीं मिल जाता कि छोटे बच्चे को किसी प्रकार की धमकी दे."
All the players giving their best,sometimes it just doesn’t work but it’s doesn’t give any one any authority to give a threat to a young child #mentality #respect
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 9, 2020
India bahut galat direction me ja chuka hai har taraf sirf negativity hi negativity hai ???
— केशव कश्यप ?? (@Keshavjaihind) October 9, 2020
India nahi.Log
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 9, 2020
पठान की बात पर सहमती जताते हुए और ट्रॉल्स की ऐसी हरकत पर एक यूजर ने पठान को रिप्लाई में लिखा कि
"भारत बहुत गलत दिशा में जा चुका है हर तरफ सिर्क नकारात्मकता ही नकारात्मकता है. पठान ने उस यूजर को जबाव में लिखा कि भारत नहीं! लोग."
अभिनेत्री ने क्या कुछ कहा?
अभिनेत्री और कांग्रेस नगमा ने लिखा कि
"हम भारत के तौर कहा जा रहे हैं? यह कितना अजीब है कि धोनी की पांच साल की बेटी जीवा को किसी ने दुष्कर्म की धमकी दी है. प्रधानमंत्री जी हमारे देश में क्या हो रहा हैं?"