आईपीएल 2020 : हर टीम का एक खिलाड़ी जो है सबसे महंगा, देखें कौन फ्रेंचाइजी दे रही सबसे ज्यादा पैसा

Published - 01 Sep 2020, 07:40 AM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में सभी खिलाड़ी इस लीग में खेलने के लिए उत्साहित हैं. भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता दुनिया भर के देशों की तुलना में कहीं अधिक है. भारत में क्रिकेट को लेकर लोगों में अलग ही दीवानगी रहती है तभी तो भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की आय अन्य देशों की तुलना में अधिक होती है.

भारत में आईपीएल को लेकर अब एक अलग ही प्रकार का जूनून देखने को मिलता है.भारतीय क्रिकेट टीम में एकसाथ खेलने वाले धुरंधर जब आईपीएल में आमने सामने होते हैं तो अलग ही नजारा होता है. इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीगों में सबसे ऊपर है और यहां खिलाडियों को भी खूब कमाई होती है आइए आपको बताते हैं कि आईपीएल की हर टीम में कौन सा खिलाड़ी है जो सबसे अधिक राशि लेता है.

8, केएल राहुल ( किंग्स इलेवन पंजाब ) 11 करोड़

केएल राहुल

केएल राहुल इस समय भारतीय क्रिकेट टीम का प्रमुख चेहरा हैं. के एल राहुल ऐसे बल्लेबाजों में शामिल है जिनके लिए बल्लेबाजी क्रम मायने नहीं रखता है. यह खिलाड़ी टीम के लिए किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने में सक्षम है. राहुल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सबसे शानदार बल्लेबाज हैं. जो उन्होंने साबित भी किया है.

के एल राहुल आईपीएल में पंजाब की टीम से खेलते हैं और किंग्स 11 पंजाब के सबसे महंगे खिलाड़ी भी है. राहुल को पंजाब हर सीजन 11 करोड़ रूपए पे करता है.

7, स्टीव स्मिथ ( राजस्थान रॉयल्स ) 12.5 कारोड़

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को इस सीजन राजस्थान रॉयल का कप्तान चुना गया है. पिछले कुछ सालों से स्टीव स्मिथ लगातार टीम का अटूट अंग रहे हैं. पिछले सीजन टीम के कप्तान रहाणे थे, जिन्हें इस सीजन राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड कर दिया है और रहाणे के बाद स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंप दी है.

स्टीव स्मिथ राजस्थान टीम की ओर से सबसे अधिक राशि लेने वाले खिलाड़ी भी हैं. स्टीव स्मिथ का आईपीएल प्राइस 12 करोड़ 50 लाख रूपए है, जो कि इस टीम में सबसे अधिक है.

6, डेविड वार्नर ( सनरायिजर्स हैदराबाद ) 12 करोड़ 50 लाख

ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और आईपीएल में हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर अपनी टीम में सभी खिलाडियों की तुलना में सबसे ज्यादा कीमत लेते हैं. और हों भी क्यों ना आखिर इस खिलाड़ी ने हर सीजन अपने बल्ले का जौहर जो दिखाया है. पिछले सीजन भी यह बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज था.

5,पेट कमिंस ( कोलकाता नाईट राईडर्स ) 15 करोड़

पैट कमिंस

आईपीएल 2020 के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस की बोली सबसे सबसे ऊपर थी. इस शानदार गेंदबाज के लिए ने कई टीमों ने बोली लगायी. लेकिन आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी पेट कमिंस कोलकाता नाईट राइडर्स के भी सबसे महंगे खिलाड़ी है.

पेट कमिंस आईपीएल में (साढ़े 15 करोड़) छठवें सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं. हालाँकि कई खिलाड़ियों को कमिंस के ही सामान राशि मिलती है, लेकिन क्योंकि वो कमिंस के पहले से अनिबंध का हिस्सा हैं इसलिए हमने उनको इस लिस्ट में कमिंस से ऊपर का स्थान दिया है.

4, रिषभ पंत ( दिल्ली कैपिटल्स )

-rishabh-pant

रिषभ पंत दिल्ली कैपिटल टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी है. बेशक रिषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम में अभी स्ट्रगल कर रहे हों लेकिन आईपीएल में उनका बल्ला अच्छे अच्छे गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देता है. रिषभ पंत को आईपीएल में जितनी धनराशी मिलती है शायद आप उसे देखकर हैरान हो जाओ.

आपको बता दें कि रिषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स एक सीजन का 15 करोड़ रूपए देती है, जो कि किसी भी युवा भारतीय खिलाड़ियों में सबसे अधिक है.

3, रोहित शर्मा ( मुम्बई इंडियंस ) 15 करोड़

मुंबई इंडियंस आईपीएल की सभी टीमों में सबसे अमीर टीम है. मुंबई इंडियंस अपने कप्तान को सबसे अधिक राशि पे करती है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी है. रोहित शर्मा को मुम्बई की तरफ से एक सीजन के लिए 15 करोड़ दिए जाते हैं. हमने रोहित को रिषभ पंत से ऊपर इसलिए स्थामं दिया है क्योंकि उनको रिषभ से भी पहले यह राशि दी जाती थी.

2, महेंद्र सिंह धोनी ( चेन्नई सुपर किंग ) 15 करोड़

महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल 2020 में क्रिकेट प्रशंसक महेंद्र सिंह धोनी की क्रिकेट वापसी को लेकर भी उत्साहित है. आईपीएल 2020 को होने वाले आईपीएल के मुकाबले में जब धोनी खेलने उतरेंगे तो क्रिकेट प्रशंसकों का 1 साल का इंतजार खत्म होगा. जैसा आप जानते हैं कि पिछले साल खेले गए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से धोनी ने कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है.

महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स टीम में सबसे अधिक राशि लेते हैं. धोनी आईपीएल को चेन्नई एक सीजन के लिए 15 कारोड़ रूपए देती है.

1, विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) - प्राइस 17 करोड़

आईपीएल में बेशक विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कोई खिताब न जिताया हो लेकिन सबसे अधिक राशि लेने के मामले में विराट कोहली सबसे आगे हैं. आईपीएल का खिताब कई बार जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स भी अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इतनी राशि नहीं देती न ही मुंबई इंडियंस अपने कप्तान रोहित शर्मा को देती है जितनी विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से लेते हैं.

विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्रति सीजन 17 करोड़ रूपए देती है, जो कि आईपीएल 2020 की सबसे बड़ी अदा की जाने वाली रकम है.

Tagged:

विराट कोहली महेंद्र सिंह धोनी