BCCI ने ठुकराया करोड़ों का ऑफर, भारतीय खिलाड़ियों को मालामाल बनाने के लिए सऊदी अरब ने दिया था यह खास प्रस्ताव

author-image
Pankaj Kumar
New Update
BCCI ने ठुकराया करोड़ों का ऑफर, भारतीय खिलाड़ियों को मालामाल बनाने के लिए सऊदी अरब ने दिया था यह खास प्रस्ताव

Saudi Arabia Cricket League: दुनियाभर में टी20 क्रिकेट लीग का प्रभुत्व बढ़ता जा रहा है. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया में लंबे समय से टी 20 लीग का आयोजन हो रहा है. हाल ही में यूएई टी20 लीग, साउथ अफ्रीका टी 20 लीग भी शुरु हुई है. अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग शुरु होने वाली है जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हैं. इंग्लैंड द हंड्रेड जैसा नया फॉर्मेट भी लेकर आया है. इन सभी टी 20 लीग में भारत में खेली जानी वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सबसे बड़ी और महंगी लीग है. चर्चा है कि IPL बड़ी  टी 20 लीग सऊदी अरब (Saudi Arabia Cricket League) शुरु करना चाहता है और इसके लिए उसने भारत की IPL टीम के मालिकों से संपर्क साधा है. आईए जानते पूरा मामला क्या है?

सऊदी अरब ने साधा IPL मालिकों से संपर्क

publive-image

सऊदी अरब हाल के दिनों में खेल में काफी सक्रिय हुआ है. एशिया में क्रिकेट का बड़ा मार्केट है इसलिए वो टी 20 की एक बड़ी और अंतराष्ट्रीय लीग (Saudi Arabia Cricket League) शुरु करने पर लगभग 1 साल से काम कर रहा है. ताजा जानकारी ये है कि सऊदी अरब ने अपने यहां टी 20 लीग शुरु करने के लिए IPL की फ्रेंचाइजियों के मालिकों से संपर्क साधा है. IPL  टीमों के मालिकों की IPL के अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग, साउथ अफ्रीका टी 20 लीग, यूएई प्रीमियर लीग और मेजर क्रिकेट लीग में भी टीमें हैं इसलिए संभव है IPL टीमें सऊदी अरब में भी फ्रेंचाइजी खरीदें क्योंकि सऊदी अरब की योजना इस लीग में बड़ा इनवेस्टमेंट करने की है.

क्या सऊदी अरब टी 20 लीग में खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी?

publive-image

सऊदी अरब भारत की IPL फ्रेंचाइजियों के माध्यम से दुनिया की सबसे महंगी टी 20 लीग खड़ी करना चाहता है ऐसे में सवाल उठता है कि क्या भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ी भी इस लीग (Saudi Arabia Cricket League)  का हिस्सा होंगे. BCCI ने इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. BCCI का कहना है कि इस मामले पर हमारा रुख पहले से स्पष्ट है कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी IPL के अलावा दुनिया की किसी भी टी 20 लीग में हिस्सा नहीं लेगा. हम अपने रुख पर कायम हैं. BCCI के इस बयान से स्पष्ट है कि भारतीय खिलाड़ी सऊदी अरब टी 20 लीग का हिस्सा नहीं होंगे.

ICC की तरफ से आया बड़ा बयान

publive-image

सऊदी अरब टी 20 लीग के लिए ICC की मान्यता जरुरी है. ICC अध्यक्ष ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) का भी बड़ा महत्वपूर्ण बयान आया है जो ये बताता है कि तेल के लिए दुनियाभर में मशहूर ये देश अब खेल के क्षेत्र में बड़ा इनवेस्टमेंट करने को तैयार है. ग्रेग बार्कले ने कहा, सऊदी अरब ने लीग (Saudi Arabia Cricket League)  शुरु करने की योजना में रुचि दिखाई है. वे अब तक जिन खेलों से जुड़े रहे हैं उनमें क्रिकेट उनके लिए काफी आकर्षक होगा इसलिए वे इस खेल में बड़ा निवेश करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- WTC फाइनल 2023 के बाद टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, यह 5 खिलाड़ी क्रिकेट से लेंगे संन्यास

bcci icc india cricket team jay shah IPL 2023