वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं, बल्कि इस चीज को जीतने उतरते हैं भारतीय खिलाड़ी, हर मैच में हो रहा है साबित

Published - 22 Oct 2023, 11:17 AM

World Cup 2023 की ट्रॉफी नहीं, बल्कि इस चीज को जीतने उतरते हैं भारतीय खिलाड़ी, हर मैच से हो रहा है सा...

World Cup 2023: धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप (World Cup 2023) का 21वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबादजी के सामने न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी.

पारी के तीसरे ओवर में ही सिराज ने कॉन्वे को आउट कर दिया. वहीं शमी ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर यंग विल को क्लीन बोल्ड कर दिया. इस दौरान भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ईशारों ही ईशारों में विश्व कप नहीं इस चीज की मांग करते हुए नजर आए.

श्रेयस अय्यर ने मेडन के लिए किया ईशारा

Shreyas Iyer

विश्व कप (World Cup 2023) में टीम इंडिया ने अपनी फिल्डिंग पर काफी काम किया है. जिसका असर फिल्ड पर देखने को मिलता है. सभी खिलाड़ी मैदान फिल्डिंग में अपना बेस्ट दे रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने विल यंग काअविश्वसनीय कैच पकड़ा.

सिराज के ओवर में विल यंग ने पॉइंट्स पर कट करते हुए बॉल को हवा में खेल दिया. मगर फिल्डर के रुप मे तैनात अय्यर काफी चुस्त थे उन्होंने हवा मे डाई लगाते हुए इस कैच को लपक लिया. जिसके बाद उन्होंने ड्रेसिंग की को ईशारा करते हुए कहा कि बेस्ट फिल्डर का अवार्ड तैयार रखिए जो हर मैच के बाद किसी एक प्लेयर को दिया जाता है.

https://twitter.com/Jittumandavi42/status/1716017407834431524

World Cup 2023: मैच के बाद चुना जाता है बेस्ट फिल्डर

Team India

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड और फिल्डिंग कोच टी दिलीप ने विश्व कप में खिलाड़ियों को हौसला बढाने के लिए नई चीज शुरु की है. विश्व कप (World Cup 2023) में भारत द्वारा खेले गए मैच के बाद ड्रेसिंग रुम में एक महफील सजाई जाती है. जिसमें सभी खिलाड़ियों की मौजूदगी में बेस्ट फिल्डर का नाम घोषित किया जाता है. उसके बाद उसके गले मेडन पहनाकर सम्मानित किया जाता है. जिसके फिल्डर मैच में अपना और बेस्ट दे सकें.

यह भी पढ़े: VIDEO: बाबर बनें फोटोग्राफर, तो रिजवान ने खाए जमकर टुंडे कबाब, वर्ल्ड कप की चिंता छोड़ भारत में ऐश कर रही है पूरी पाकिस्तान टीम

Tagged:

indian cricket team World Cup 2023 Shreays Iyer
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर