"डेब्यू कैप मिलने से भी ज्यादा भावुक पल", राष्ट्रीय गान के दौरान अपनी भावनाओं काबू नहीं कर पाते भारतीय खिलाड़ी, खुद किया खुलासा

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
"डेब्यू कैप मिलने से भी ज्यादा भावुक पल", राष्ट्रीय गान के दौरान अपनी भावनाओं काबू नहीं कर पाते भारतीय खिलाड़ी, खुद किया खुलासा

National Anthem: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ़ खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत के इरादे से मैदान पर उतरी है. लेकिन इस मुकाबले से पहले ही भारतीय खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय गान (National Anthem) के समय हर खिलाड़ी कैसा सोचता है क्या उसको महसूस होता है उसे लेकर काफी भावुक बयान दिया है. बता दें, ग्रुप स्टेज मुकाबलों के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को काफी इमोशनल होते देखा गया था. जिससे जुड़ी एक वीडियो भी वायरल हुई थी.

डेब्यू कैप से भी ज्यादा अहम पल

National Anthem

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क से इंडिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें भारतीय खिलाड़ी राष्ट्रीय गान (National Anthem) को लेकर अपनी भावनाएँ व्यक्त की है. टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने कहा की हर बार उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

"मैदान पर इतने ज्यादा दर्शकों के साथ आप जब भी राष्ट्रीय गान के लिए आप खड़े होते हैं तो वो एक जादुई अनुभव होता है. शायद आपको डेब्यू कैप मिलती है उससे भी ज्यादा बेहतर फील राष्ट्रीय गान के समय आता है."

5 से 7 सेकंड कुछ बोल हो नहीं पाते

publive-image

राष्ट्रीय गान (National Anthem) से जुड़े सवाल पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साफ़ तौर पर कहा की वो अनुभव एक दम अलग होता है. हम लोग 5-6 सेकंड तक कुछ बोल ही नहीं पाते. यह पल सभी के लिए सबसे ज्यादा खास होता है. उन्होंने इस सिलसिले में बात करते हुए कहा,

"जब भी वर्ल्ड कप की बात होती है और आप पहले मैच खेलते है. राष्ट्रीय गान पूरे स्टेडियम में गूंजता है, हमारे लड़के खड़े रहते हैं. यह एक अलग मोमेंट है. जब राष्ट्रीय गान होता है हम एक दूसरे को देखते हैं. कोई भी 5 से 7 सेकंड तक बात नहीं कर पाता क्योंकि सब उस दौरान भावुक होते हैं. कुछ खिलाड़ी तो उस पल का इन्तजार भी नहीं कर पाते. आप रोज़ ऐसे पल को नहीं जी पाते हैं. यह सबके लिए एक स्पेशल मोमेंट होता है."

अलग एनर्जी महसूस होती है National Anthem के समय

publive-image

भारत के स्टार बल्लेबाज़ और वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली ने भी साफ़ तौर पर माना है की यह बहुत ही ख़ास एक्सपीरियंस होता है जो आप कभी और फील नहीं कर पाते है. उन्होंने कहा,

"मैंने कभी भी इतनी एनर्जी और एकता का अनुभव एक जगह नहीं किया है. यह एक बेहद ही खास अनुभव होता है. जब आपके पीछे इतने लोगों का उत्साह होता है तो आपको कुछ अलग ही महसूस होता है. वर्ल्ड कप का वातावरण ही कुछ अलग होता है. अलग भावनाएं, अलग फीलिंग्स और एक्सपीरियंस हमारे लिए एक भाग्यशाली चीज होती है."

हार्दिक पांड्या ने भी राष्ट्रीय गान (National Anthem) से जुड़ी अपनी फीलिंग्स बताते हुए कहा की यह एक उपलब्धि जैसा महसूस होता है.

Virat Kohli Rohit Sharma kl rahul hardik pandya Ind vs Eng T20 World Cup 2022