श्रीलंका दौरे पर पहुंचे ही इस भारतीय खिलाड़ी ने गर्लफ्रेंड के साथ की सगाई, रोमांटिक अंदाज में पहनाई अंगूठी, तस्वीरें वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
delhi capitals players Lalit Yadav got engaged to Muskaan Yadav before IND vs SL tour

IND vs SL: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज़ खेलने के लिए रवाना हो चुकी है. 27 जुलाई से तीन मैच की टी-20 सीरीज़ का आगाज़ होगा, जबकि 2 अगस्त से भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेलने उतरेगी. हालांकि श्रीलंका दौरे से पहले एक भारतीय खिलाड़ी ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सगाई की है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. क्रिकेटर का रोमांटिंक पोज़ भी फैंस को खासा पसंद आ रहा है.

IND vs SL सीरीज़ से पहले इस खिलाड़ी ने की सगाई

  • भारत और श्रीलंका (IND vs SL)सीरीज़ के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. टीम 22 जुलाई को मुंबई से श्रीलंका के लिए रवाना भी हो गई है.
  • हालांकि इन सब के बीच दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर ललित यादव (Lalit Yadav)ने अपनी गर्लफ्रेंड मुस्कान यादव से सगाई रचा ली है.
  • ललित ने फिल्मी स्टाइल में मुस्कान को रिंग पहनाई. उनका पोज़ सोशल मीडिया पर फैंस खासा पसंद कर रहे हैं. इस दौरान कपल ने केक काटकर अपनी सगाई को यादगार भी बनाया. बहरहाल आप इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर देख सकते हैं.

आईपीएल 2024 में कैसा रहा प्रदर्शन

  • ललित यादव पिछले चार साल से आईपीएल में भाग ले रहे हैं. उन्होंने  इस सीज़न आईपीएल में खेले गए 2 मैच में 10 रन बनाए थे. हालांकि गेंदबाज़ी में उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला.
  • वहीं आईपीएल करियर में उन्होंने अब तक 27 मैच खेला है, जिसमें ललित ने 19.06 की औसत के साथ 305 रन बनाए हैं और 10 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर 48 रन है.

भारतीय टीम में शामिल होने का इंतज़ार

  • ललित यादव अपना घरेलू मैच दिल्ली के लिए खेलते हैं. साल 2017 में उन्होंने पहली बार दिल्ली के लिए खेला. अब तक ललित दिल्ली की ओर से 19 प्रथम श्रेणी मैच में 38.04 की औसत के साथ 951 रन और 15 विकेट झटक चुके हैं.
  • वहीं लिस्ट A क्रिकेट में उनके नाम 41 मैच में 927 रन और 42 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा 82 टी-20 मैच में ललित ने 1077 रन बनाने के अलावा 53 विकेट झटके हैं.

ये भी पढ़ें; पाकिस्तान के उन्मुक्त चंद बना ये महान ऑलराउंडर, अपने देश से गद्दारी करने के बाद अब अमेरिका के लिए खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

ipl IND vs SL Lalit Yadav IPL 2024