IPL: अगर इन 11 भारतीय खिलाड़ियों को मिलाकर बनाई जाए कोई आईपीएल टीम तो उसे हरा पाना होगा नामुमकिन

आईपीएल में हैदराबाद सनराइजर्स के लिए खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार ने भी अपनी जगह इस टीम में बनाई हुई है. भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में अबतक 90 मैचों

author-image
Vineet Kishor
New Update

आईपीएल अब तक दस साल रहा है और आईपीएल के इन दस सालों में आईपीएल के जरिये भारत को कई स्टार खिलाड़ी मिले है.

रैना, जडेजा और अश्विन जैसे खिलाड़ियों ने आईपीएल के जरिये ही स्पॉटलाइट प्राप्त की थी और भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी. अब बीसीसीआई आईपीएल के अगले सत्र के लिए भी जबर्दस्त तैयारियों में लग गया है और आज इसी के चलते हम आपको आईपीएल की भारतीय खिलाड़ियों की ड्रीम टीम दिखायेंगे.

रोहित शर्मा 

publive-image

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज व आईपीएल में मुंबई इंडियन के कप्तान रोहित शर्मा बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते है. रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के ऐसे खिलाड़ी है जिनके नाम आईपीएल के 4 टाईटल है. जिसमे से दो टाईटल तो उनके खुद कप्तान रहते है. रोहित शर्मा का आईपीएल के 159 मैच में 32.61 का शानदार औसत है.

गौतम गंभीर 

publive-image

आईपीएल में कोलकतानाईट रीइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर को भी हमने भारतीयों की आईपीएल ड्रीम टीम में जगह दी है. गौतम गंभीर ने आईपीएल में अबतक शानदार प्रदर्शन करते हुए 148 मैचों में 31.78 की शानदार औसत से 4132 रन बना लिए है.

सुरेश रैना 

publive-image

भारतीय खिलाड़ियों की आईपीएल ड्रीम टीम में हमने तीसरे क्रम में विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना को जगह दी है. सुरेश रैना ने आईपीएल के इतिहास में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हुए है. रैना ने आईपीएल के 161 मैचों में 34.13  की शानदार औसत से 4540 रन बनाये हुए है.

विराट कोहली 

publive-image

भारतीय कप्तान व आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी करने वाले विराट कोहली भी इस टीम में अपनी जगह बनाये हुए है. विराट कोहली ने आईपीएल में 4 शतक लगाये हुए है. जो विराट कोहली ने आईपीएल 2016 के सत्र में ही लगा दिए थे. विराट कोहली ने आईपीएल के 149 मैचों में 37.44 की शानदार औसत से 4418 रन बनाये हुए है.

एम एस धोनी  (कप्तान & विकेटकीपर)

publive-image

चेन्नई सुपर किंग को अपनी कप्तानी में दो बार आईपीएल का खिताब दिलाने वाले एम एस धोनी इस टीम में एक कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में नजर आयेंगे. एम एस धोनी ने आईपीएल के 159 मैचों में 37.88 की शानदार औसत से 3561 रन बनाये हुए है.

रविन्द्र जडेजा 

publive-image

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग, राजस्थान रॉयल और गुजरात लायंस की टीम के लिए खेल चुके रविन्द्र जडेजा इस टीम में एक पहले ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आयेंगे. रविन्द्र जडेजा ने जहां आईपीएल के 138 मैचों में 24.05 की औसत से रन भी बनाये है. वही उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 82 विकेट भी लिए हुए है.

रविचंद्रन अश्विन 

publive-image

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग और पुणे सुपरजायंट के लिए खेल चुके रविचंद्रन अश्विन इस टीम में एक दुसरे ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आयेंगे. रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल के 111 मैचों में 100 विकेट भी लिए हुए है.

अमित मिश्रा 

publive-image

आईपीएल में दिल्ली और हैदराबाद के लिए खेल चुके अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने भी इस टीम में अपनी जगह बनाई है. अमित मिश्रा अबतक आईपीएल में 126 मैचों में 7.41 की इकॉनामी के साथ 134 विकेट ले चुके है.

जसप्रीत बुमराह 

publive-image

आईपीएल टीम मुंबई इंडियन की खोज जसप्रीत बुमराह इस भारतीय खिलाड़ियों ड्रीम टीम में तेज गेंदबाजी की कमान संभालते हुए नजर आयेंगे. जसप्रीत बुमराह अबतक आईपीएल में 47 मैचों में 8.02 की इकॉनामी के साथ 46 विकेट ले चुके है.

आरपी सिंह 

publive-image

आईपीएल में हैदराबाद, आरसीबी, मुंबई और कोच्ची जैसी फ्रेंचाइजी टीम से खेल चुके आरपी सिंह ने भी इस भारतीय खिलाड़ियों ड्रीम टीम में अपनी जगह बनाई है. आईपीएल 2009 में पर्पल कैप जीत चुके आरपी सिंह ने आईपीएल के 82 मैचों में 7.90 की इकॉनामी के साथ 90 विकेट लिए हुए है.

भुवनेश्वर कुमार

publive-image

आईपीएल में हैदराबाद सनराइजर्स के लिए खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार ने भी अपनी जगह इस टीम में बनाई हुई है. भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में अबतक 90 मैचों में 7.08 की इकॉनामी के साथ 111 विकेट लिए हुए है. 

suresh raina Rohit Sharma Virat Kohli