IPL: अगर इन 11 भारतीय खिलाड़ियों को मिलाकर बनाई जाए कोई आईपीएल टीम तो उसे हरा पाना होगा नामुमकिन
Published - 08 Nov 2017, 08:37 PM
आईपीएल अब तक दस साल रहा है और आईपीएल के इन दस सालों में आईपीएल के जरिये भारत को कई स्टार खिलाड़ी मिले है.
रैना, जडेजा और अश्विन जैसे खिलाड़ियों ने आईपीएल के जरिये ही स्पॉटलाइट प्राप्त की थी और भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी. अब बीसीसीआई आईपीएल के अगले सत्र के लिए भी जबर्दस्त तैयारियों में लग गया है और आज इसी के चलते हम आपको आईपीएल की भारतीय खिलाड़ियों की ड्रीम टीम दिखायेंगे.
रोहित शर्मा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/08/Rohit-Sharma-Captain-Mumbai-Indian-IPL-2017-Wallpapers.jpg)
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज व आईपीएल में मुंबई इंडियन के कप्तान रोहित शर्मा बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते है. रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के ऐसे खिलाड़ी है जिनके नाम आईपीएल के 4 टाईटल है. जिसमे से दो टाईटल तो उनके खुद कप्तान रहते है. रोहित शर्मा का आईपीएल के 159 मैच में 32.61 का शानदार औसत है.
गौतम गंभीर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/10/565311-gautam-gambhir-kkr-ipl-afp.jpg)
आईपीएल में कोलकतानाईट रीइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर को भी हमने भारतीयों की आईपीएल ड्रीम टीम में जगह दी है. गौतम गंभीर ने आईपीएल में अबतक शानदार प्रदर्शन करते हुए 148 मैचों में 31.78 की शानदार औसत से 4132 रन बना लिए है.
सुरेश रैना
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/07/Suresh-Raina-2.jpg)
भारतीय खिलाड़ियों की आईपीएल ड्रीम टीम में हमने तीसरे क्रम में विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना को जगह दी है. सुरेश रैना ने आईपीएल के इतिहास में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हुए है. रैना ने आईपीएल के 161 मैचों में 34.13 की शानदार औसत से 4540 रन बनाये हुए है.
विराट कोहली
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/06/Virat-RCB.jpg)
भारतीय कप्तान व आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी करने वाले विराट कोहली भी इस टीम में अपनी जगह बनाये हुए है. विराट कोहली ने आईपीएल में 4 शतक लगाये हुए है. जो विराट कोहली ने आईपीएल 2016 के सत्र में ही लगा दिए थे. विराट कोहली ने आईपीएल के 149 मैचों में 37.44 की शानदार औसत से 4418 रन बनाये हुए है.
एम एस धोनी (कप्तान & विकेटकीपर)
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/03/ms-dhoni-innings-cricket-ipl-rising-pune.jpg)
चेन्नई सुपर किंग को अपनी कप्तानी में दो बार आईपीएल का खिताब दिलाने वाले एम एस धोनी इस टीम में एक कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में नजर आयेंगे. एम एस धोनी ने आईपीएल के 159 मैचों में 37.88 की शानदार औसत से 3561 रन बनाये हुए है.
रविन्द्र जडेजा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/03/R-Jadeja-GL-IPL.jpg)
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग, राजस्थान रॉयल और गुजरात लायंस की टीम के लिए खेल चुके रविन्द्र जडेजा इस टीम में एक पहले ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आयेंगे. रविन्द्र जडेजा ने जहां आईपीएल के 138 मैचों में 24.05 की औसत से रन भी बनाये है. वही उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 82 विकेट भी लिए हुए है.
रविचंद्रन अश्विन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/11/ash.jpg)
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग और पुणे सुपरजायंट के लिए खेल चुके रविचंद्रन अश्विन इस टीम में एक दुसरे ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आयेंगे. रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल के 111 मैचों में 100 विकेट भी लिए हुए है.
अमित मिश्रा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/03/AmitMishra_DelhiDaredevils_IPL2016_Large.jpg)
आईपीएल में दिल्ली और हैदराबाद के लिए खेल चुके अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने भी इस टीम में अपनी जगह बनाई है. अमित मिश्रा अबतक आईपीएल में 126 मैचों में 7.41 की इकॉनामी के साथ 134 विकेट ले चुके है.
जसप्रीत बुमराह
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/07/06mircb7.jpg)
आईपीएल टीम मुंबई इंडियन की खोज जसप्रीत बुमराह इस भारतीय खिलाड़ियों ड्रीम टीम में तेज गेंदबाजी की कमान संभालते हुए नजर आयेंगे. जसप्रीत बुमराह अबतक आईपीएल में 47 मैचों में 8.02 की इकॉनामी के साथ 46 विकेट ले चुके है.
आरपी सिंह
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/06/RP-Singh.jpg)
आईपीएल में हैदराबाद, आरसीबी, मुंबई और कोच्ची जैसी फ्रेंचाइजी टीम से खेल चुके आरपी सिंह ने भी इस भारतीय खिलाड़ियों ड्रीम टीम में अपनी जगह बनाई है. आईपीएल 2009 में पर्पल कैप जीत चुके आरपी सिंह ने आईपीएल के 82 मैचों में 7.90 की इकॉनामी के साथ 90 विकेट लिए हुए है.
भुवनेश्वर कुमार
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/04/566709-bhuvneshwar-kumar-sunrisers-hyderabad-ipl-2017-afp.jpg)
आईपीएल में हैदराबाद सनराइजर्स के लिए खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार ने भी अपनी जगह इस टीम में बनाई हुई है. भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में अबतक 90 मैचों में 7.08 की इकॉनामी के साथ 111 विकेट लिए हुए है.