भारतीय खिलाड़ियों को सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन लेने की दी गई है सलाह, जानिए इसके पीछे की खास वजह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
indian team

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 14वां सीजन पूरा होने से पहले ही स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में अब भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी में जुट गई है. 18 जून को इसका फाइनल मैच इंग्लैंड के साउथम्पटन में खेला जाना है. ऐसे में आईपीएल के स्थगित होने पर अब कुछ वक्त भारतीय खिलाड़ी (Indian players) अपने परिवार के साथ भी समय बिता सकेंगे. लेकिन, इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले इस तरह की खबर चर्चाओं में बनी हुई हैं कि, टीम इंडिया के खिलाड़ी वैक्सीन लगवा सकते हैं.

वैक्सीनेशन को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

Indian players

हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट की माने तो भारतीय खिलाड़ी (Indian players) कोविशिल्ड का ही टीका लेंगे. भारत सरकार के आदेश के मुताबिक 1 मई से 18 साल के ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है. ऐसे में अब इस उम्र के दायरे में टीम इंडिया के खिलाड़ी आ चुके हैं. इससे पहले ऐसी जानकारी दी गई थी कि, आईपीएल के दौरान ही सभी क्रिकेटरों को टीका लगेगा. लेकिन, टूर्नामेंट के बीच में ही रूकने के बाद इस प्लान पर भी पानी फिर गया.

दरअसल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड जाने से पहले बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेटरों को वैक्सीन लगाने के लिए कोई योजना बनाई है? इस सवाल का जवाब देते हुए सौरव गांगुली ने कहा,

''अब उनके पास वक्त है. वे व्यक्तिगत तौर पर अपना वैक्सीनेशन करवा सकते हैं, क्योंकि राज्य सरकारें यह कर रही हैं. सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर चले गए हैं, इसलिए यही आसान और सही तरीका है."

खिलाड़ियों को सिर्फ कोविशील्ड ही लगाना क्यों जरूरी?

publive-image

फिलहाल खबरें इस तरह की भी सामने आ रही हैं कि, भारतीय खिलाड़ियों (Indian players) को सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने के लिए कहा गया है. कोविशील्ड उन्हीं प्लेयर्स के लिए अनिवार्य किया गया है, जो टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा बन सकते हैं. लेकिन सवाल यह भी है कि, यदि किसी भी तरह से खिलाड़ी कोविशील्ड का पहला डोज लेते हैं तो उनके पास दूसरा डोज लेने का वक्त नहीं होगा.

क्योंकि, कोविशील्ड ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन है तो ऐसी स्थिति में प्लेयर्स इंग्लैंड में भी रहते हुए इसकी दूसरी डोज आसानी से ले सकते हैं. हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया के सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी सामने आई है कि, 'यह सलाह दी जाती है कि खिलाड़ी भारत में कोविशील्ड लें क्योंकि यह एस्ट्राजेनेका की ओर बनाई गई वैक्सीन (यूके का उत्पाद) है. साथ ही इंग्लैंड में वो इसकी दूसरी डोज आसानी से ले सकते हैं.'

क्या कहते हैं सरकारी दिशानिर्देश

publive-image

सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार वैक्सीन का दो डोज लेना सभी के लिए जरूरी है. लेकिन, याद रहे कि यदि आपने पहला डोज कोविशील्ड वैक्सीन (Covshield vaccine) का लिया है, तो दूसरा डोज भी आपको कोविशील्ड का ही लेना होगा. इसलिए भारतीय खिलाड़ियों (Indian players) को कोविशील्ड टीका लगाने की सलाह दी गई है. जिसका दूसरा डोज उन्हें इंग्लैंड में आसानी से मिल सके.

सौरव गांगुली बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल 2021 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021