IND vs PAK War: विराट से लेकर रोहित तक,,, भारतीय सेना के साथ खड़े हुए भारतीय क्रिकेटर, जानिए किसने कैसे बढ़ाया हौसला

Published - 09 May 2025, 06:29 PM

IND Vs PAK War

IND vs PAK War: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे दिया है। 6 मई की रात को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इसके बाद पड़ोसी मुल्क ने बौखलाहट में भारत (IND vs PAK War) के कई इलाकों में धावा बोला है। भारतीय सेना भी इसका डटकर सामना कर रही है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सेना का समर्थन किया और उनका हौंसला बढ़ाते नजर आए।

भारतीय खिलाड़ियों ने शेयर किए पोस्ट

Virat Kohli
IND vs PAK War: भारतीय सेना के साथ खड़े हुए भारतीय क्रिकेटर, जानिए किसने कैसे बढ़ाया हौसला

सात मई को रात डेढ़ बजे भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के सात शहरों के नौ आतंकी ठिकानों पर एक साथ एयर स्ट्राइक की है। इसका जवाब देते हुए पाकिस्तान ने आठ मई की रात बॉर्डर के पास के इलाकों पर हमला किया, जिसे भारतीय सेना ने सफल नहीं होने दिया।

इस दौरान भारत की रक्षा प्रणाली ने पठानकोट में हमले की नापाक कोशिश को नाकाम किया। हालांकि, इसके बाद अब दोनों देशों के बीच जंग (IND vs PAK War) के हालात बन गए हैं। वहीं, अब टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भारत सेना के लिए पोस्ट शेयर किया है।

विराट कोहली ने कही दिल छू लेने वाली बात

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भारतीय सेना को धन्यवाद कहते हुए लिखा कि वह उनके हमेशा ऋणी रहेंगे। साथ ही उन्होंने दावा किया कि वे अपने सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। किंग कोहली ने कहा कि, "हम अपने सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता से खड़े हैं, जो इन कठिन समय में हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं। हम अपने नायकों की अटूट बहादुरी और हमारे महान राष्ट्र के लिए उनके और उनके परिवारों द्वारा किए गए बलिदानों के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे।"

रोहित शर्मा की भी आई प्रतिक्रिया

भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें भारत की भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना पर बेहद गर्व है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि,

"हर गुजरते पल के साथ, हर लिए गए फैसले के साथ मुझे हमारी भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना पर बेहद गर्व महसूस होता है. हमारे योद्धा हमारे देश के गौरव के लिए खड़े हैं. हर भारतीय के लिए जिम्मेदार होना और किसी भी फर्जी खबर को फैलाने या उस पर विश्वास करने से बचना महत्वपूर्ण है. सभी सुरक्षित रहें! #ऑपरेशन सिंदूर #जयहिंद."

IND vs PAK War: भारतीय खिलाड़ियों ने बढ़ाया सेना का मनोबल

https://x.com/sachin_rt/status/1919995359860027807

https://x.com/Jaspritbumrah93/status/1920752973757481080

https://x.com/ImRo45/status/1920713954155770273

https://x.com/CricCrazyJohns/status/1920758498045943930

https://x.com/CricCrazyJohns/status/1920754219734212767

https://x.com/CricCrazyJohns/status/1920749512181624966

https://x.com/CricCrazyJohns/status/1920740400643354756

https://x.com/CricCrazyJohns/status/1920665077696389257

https://x.com/ImTanujSingh/status/1920781688029798677

https://x.com/ImTanujSingh/status/1920774530810704177

https://x.com/ImTanujSingh/status/1920765336002998560

https://x.com/ImTanujSingh/status/1920745806300094931

यह भी पढ़ें: शिखर धवन का चेला पूरी करेगा टीम इंडिया में उनकी कमी, 1 ओवर में जड़ चुका है 6 छक्के

यह भी पढ़ें: आतंकियों के निशाने पर दिल्ली का क्रिकेट स्टेडियम, DDCA को मिला बम से उड़ाने की धमकी, हरकत में सुरक्षा बल

Tagged:

team india Mohammed Siraj Virat Kohli Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.