Unmukt Chand: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून में खेला जाना है. 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे. आईसीसी मेगा इवेंट से पहले मेजबान टीम अमेरिका 7 अप्रैल से कनाडा के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है. उम्मीद है कि जो 15 खिलाड़ी कनाडा के खिलाफ सीरीज में चुने गए है, उन्हें ही आगामी विश्व कप में तवज्जो मिलेगी. ऐसे में जब अमेरिका क्रिकेट टीम ने कनाडा के खिलाफ अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया तो इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह थी उन्मुक्त चंद का चयन ना होना. अमेरिकी टीम में जगह नहीं मिलने के बाद भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने अब चयनकर्ता पर निशाना साधा है.
Unmukt Chand ने चयनकर्ताओं पर साधा निशाना
- यूएसए टीम में जगह नहीं मिलने से उन्मुक्त चंद काफी निराश हैं और उन्होंने यूएसए क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है.
- इसके अलावा उन्होंने अमेरिका में क्रिकेट प्रशासन पर भी सवाल उठाए हैं.
- इससे पहले टीम इंडिया में मौका ना मिलने पर उन्होंने यहां के सभी क्रिकेट प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया था.
- लेकिन, उन्मुक्त चंद के साथ हालात जस के तस हैं. उन्होंने भले ही देश बदल लिया हो लेकिन अपने खेल में कुछ खास सुधार नहीं कर पाए हैं.
जो लोग सत्ता में हैं वे अन्यायपूर्ण तरीके अपनाते हैं- उन्मुक्त
- उन्मुक्त (Unmukt Chand) ने अपने साथ एक बार फिर हुए अन्याय के खिलाफ मोर्चा खोला है. उन्होंने इस बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “जीवन की विडंबना है. मैं लोगों को गलत तरीकों और सही परिवर्तनों की आवश्यकता के बारे में शिकायत करते हुए सुनता रहता हूं. लेकिन जब वही लोग सत्ता में आते हैं तो वे भी वही अन्यायपूर्ण तरीके अपनाते हैं. अब समय आ गया है कि हम अपने अंदर बदलाव लाएँ और जो सही है उसके लिए खड़े रहे.”
https://twitter.com/UnmuktChand9/status/1773543768240627938
उन्मुक्त चंद टीम इंडिया में भी नहीं बना पाए थे जगह
- आपको बता दें कि उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने 2012 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताया था.
- उन्होंने दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेला है. इन सभी जगहों पर उनका प्रदर्शन लगभग ठीक रहा है.
- लेकिन इसके बावजूद उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली थी. ऐसे में उन्होंने अपनी बेहतरी के लिए अमेरिका का रुख किया.
- उन्होंने वहां की नागरिकता ली और अमेरिका में टी20 क्रिकेट खेला. हालांकि उम्मीद के मुताबिक वो कुछ खास कमाल अभी तक नहीं कर पाए हैं.
- हालांकि उनके टी20 विश्व कप में खेलने की उम्मीद थी लेकिन उससे पहले अमेरिकी बोर्ड ने कनाडा के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जिसमें उन्मुक्त चंद का नाम शामिल नहीं है.
- गौरतलब है कि उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की जगह अमेरिकी क्रिकेट टीम ने कनाडा के खिलाफ सीरीज के लिए कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह और मिलिंद कुमार को चुना है.
- ज्यादा संभावना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी यही टीम जाएगी. अब यही कारणा है कि उन्होंने चयनकर्ताओं के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है.
यहां नीचे कनाडा के विरुद्ध टी20 सीरीज के लिए अमेरिकी क्रिकेट टीम देखें
मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स (उप-कप्तान), एंड्रीज़ गॉस, कोरी एंडरसन, गजानंद सिंह, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, उस्मान रफीक