भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय क्रिकेट से दूर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज से उन्होंने अपना नाम वापिस ले लिया है। निजी कारणों के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। भले ही भारत ने दो मुकाबले जीत लिए हैं, लेकिन इस दौरान टीम और दर्शकों को किंग कोहली की काफी याद आई। वहीं, अब विराट कोहली के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। क्योंकि उनके (Virat Kohli) के साथी खिलाड़ी ने अचानक संन्यास लेनें का ऐलान के दिया है।
Kohli ने लिया अचानक संन्यास
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ रांची में चौथा टेस्ट मैच खेलना है। लेकिन इससे पहले कई भारतीय खिलाड़ियों ने डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस कड़ी में अब विराट कोहली (Virat Kohli) के साथी खिलाड़ी तुरुवर कोहली का भी जुड़ गया है। उन्होंने पिछले हफ्ते अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है।
तरुवर ने बताया कि जीवन की नई पारी का आगाज करने के लिए वह यह फैसला कर रहे हैं। उन्होंने 55 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच की 97 पारियों में 53.80 की औसत से 4573 रन बनाए हैं। 72 लिस्ट ए मैच में वह 1913 रन बनाने में कामयाब रहें हैं। इसके अलावा 57 टी20 में उन्होंने 1057 रन जड़े हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
आए थे Virat Kohli की कप्तानी में खेलते नजर
तरुवर कोहली भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भी क्रिकेट खेल चुके हैं। दरअसल, 2009 में वह अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे थे। इस सीरीज टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया था। वहीं, भारत के लिए उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने छह मुकाबलों की छह पारियों में 43.6 की औसत से 218 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने बैक टू बैक तीन अर्धशतक जड़े थे। इसके बावजूद वह भारत के लिए डेब्यू नहीं कर सके। बता दें कि तरुवर कोहली घरेलू टीम मिजोरम का भी हिस्सा रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां