Australia Team: ऑस्ट्रेलिया टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां मेजबान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच में 30 अगस्त को खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 111 रन से जीत लिया। कंगारुओं की इस जीत में भारतीय खिलाड़ी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। खास बात ये थी कि इस खिलाड़ी का साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये डेब्यू मुकाबला था। लेकिन, जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया उसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है.
Australia Team के लिए इस भारतीय खिलाड़ी ने किया डेब्यू
मिचेल मार्श की नई कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में चार डेब्यूटेंट्स को मौका दिया। इसमें भारतीय मूल के तनवीर संघा का नाम भी शामिल था। अपने पहली ही मैच में तनवीर ने बेहद ही शानदार खेल दिखाया। भारतीय मूल के लेग स्पिनर ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्वेंटी-20 में जोरदार डेब्यू किया। तनवीर ने अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट लिए। तनवीर ने 4 ओवर में 31 रन देकर एडन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स और मार्को जानसन को पवेलियन लौटाया।
डेब्यू मैच के बाद ही चर्चाओं में आ गए तनवीर संघा
बता दें कि तनवीर संघा का नाम तब चर्चा में आया जब कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) ने भारत में होने वाले विश्व कप के लिए विस्तारित टीम की घोषणा की थी। इसमें तनवीर का नाम भी शामिल था। इसके बाद से ही इस खिलाड़ी के बारे में जाने को लेकर उत्सुक है। बताते चले कि 2020 में हुए U19 वर्ल्ड कप में तनवीर ने 6 मैचों में 15 विकेट लेकर छाप छोड़ी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 2021 बिग बैश ट्वेंटी 20 लीग टूर्नामेंट में तनवीर ने 16.66 की औसत से 21 विकेट लिए। इस अच्छे प्रदर्शन चलते उन्हें अपनी राष्टीय टीम में जगह मिल गई।
तनवीर के पिता 1997 में पहुंचे थे ऑस्ट्रेलिया
तनवीर संघा भारत के पंजाब राज्य से पंजाब से तालुक रखते है। उनके पिता जोगा संघा पंजाब के जालंधर जिले के रहीमपुर के रहने वाले है। तनवीर के क्रिकेट करियर में जोगा की भूमिका अहम है। जोगा स्वयं भी कबड्डी और कुश्ती खेलते थे। बता दें कि 1997 में जोगा छात्र वीजा पर ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुआ। वहां उन्होंने सिडनी के 'चैम्बर्स स्कूल ऑफ बिजनेस' में दाखिला लिया। लेकिन उन्होंने एक साल के अंदर ही वो कोर्स छोड़ दिया।
इसके बाद उन्होंने ट्रक चलाया। इस दौरान उन्हें नस्लवाद का भी सामना करना पड़ा। हालांकि तमाम परेशानियों के बावजूद उन्होंने तनवीर को क्रिकेटर बनाया। जानकारी के लिए बता दें कि तनवीर से पहले भारतीय मूल के गुरिंदर संधू ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम (Australia Team) के लिए खेलते थे। दिग्गज महिला क्रिकेटर लिसा स्टालेकर ने भी लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में जेसन सांघा, अर्जुन नायर सहित जैसे कई खिलाड़ी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें :एशिया कप 2023 से अचानक बाहर हुआ ये खूंखार विकेटकीपर, तो 30 साल के खिलाड़ी ने किया रिप्लेस