New Update
Saurav Chauhan: टी20 विश्व कप 2024 का आधा सफर खत्म हो गया है. अब तक कुल 12 टीमों का सफर भी खत्म हो चुका है. हालांकि अब तक मेगा इवेंट में पूरी तरीके से गेंदबाज़ों का बोलबाला रहा रहा है. बल्लेबाज़ों की ओर से अब तक कुछ खास रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नहीं देखा गया है.
लेकिन विश्व कप से दूसरी ओर सौरव चौहान (Saurav Chauhan) नाम के बल्लेबाज़ ने एक बड़ा कृतिमान ज़रूर रच दिया है. इस बल्लेबाज़ ने केवल 27 गेंद में शतक जड़कर क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. लेकिन अपनी ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलने से पहले सौरव उसी दिन गोल्डेन डक पर आउट हुए थे.
Saurav Chauhan का नहीं खुला खाता
- दरअसल एपिस्कॉपी में सरप्राइस बनाम एस्टोनिया के बीच पांच मैंच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है. 17 जून को एस्टोनिया ने दो मुकाबले खेले.
- पहले मुकाबले में एस्टोनिया की ओर से हिस्सा ले रहे सौरव चौहान का खाता नहीं खुल सका और वे गोल्डन डक पर आउट हुए. थोड़ी देर बाद ही सौरव ने दूसरे मैच में भाग लिया.
- इस मैच में सौरव के बल्ले से ऐसी तूफानी पारी देखनो को मिली, जिसका नज़ारा पूरी दुनिया ने देखा. उन्होंने अपने शतकीय पारी से वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.
धुआंधार पारी से विरोधी टीम का काम तमाम
- पहले मुकाबले में एस्टोनियान ने सरप्राइस को 5 विकेट से मात दिया. इसके बाद दूसरे मैच में एस्टोनिया 9 रन पर ही अपने दो मुख्य बल्लेबाज़ को गंवा देती है. इसके बाद सौरव बल्लेबाज़ी का मोर्चा संभालने आते हैं और वे 14 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा करते हैं.
- इसके बाद 27 गेंद में शतकीय पारी खेलकर क्रिस गेल के सबसे कम 30 गेंद में शतक जड़ने का रिकॉर्ड तोड़ देते हैं. सौरव ने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान 41 गेंद में 144 रनों की पारी खेली थी.
- जिसमें 18 छक्के के अलावा 6 चौके थे. उनकी पारी के दम पर एस्टोनिया ने मुकाबला 13 ओवर में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली.
जड़ चुके हैं लगातार 6 छक्के
- 32 साल के तूफानी बल्लेबाज़ सौरव चौहान अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं.
- वे इससे पहले एक ओवर में लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के जड़ने का कृतिमान भी अपने नाम कर चुके हैं. इस पारी के बाद ही सौरव चर्चा में आए थे.
ये भी पढ़ें: निकोलस पूरन की तूफानी बल्लेबाजी के आगे बेबस अफ़ग़ानिस्तान, 1 ओवर में कूटे 36 रन, वेस्टइंडीज की 104 रन से धमाकेदार जीत