भारत के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इन 4 खिलाड़ियों ने दूसरे देश के लिए खेला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

Published - 13 Mar 2024, 06:56 AM

जीत रावल

भारत (India) एक ऐसा देश है, जहां अब तो ऐसा हो चुका है कि बच्चा शुरुआत में अगर कोई सबसे पहला खेल खेलता है तो वो क्रिकेट ही है। इस तरह से एक बचे से लेकर युवा, सभी के मन में भारत के लिए खेलने की इच्छा होती है और इसी इच्छा को पूरा करने के लिए कई खिलाड़ी क्रिकेट को ही अपना पेशा बनाकर खेलना शुरू करते हैं।

कोचिंग सेंटर हैं में क्रिकेट सीखकर जहां कुछ खिलाड़ी सफल होते हैं और भारत के लिए खेलते हैं तो वहीं कुछ प्रतिभाशाली होने के बाद भी सही प्लेटफार्म नहीं मिलने के कारण आगे नहीं बढ़ पाते हैं। इसके बाद या तो घरेलू क्रिकेट खेल कर ही उनका करियर खत्म हो जाता है, वहीं कुछ क्रिकेटर विदेशों का रुख कर लेते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी दूसरे देश का प्रतिनिधित्व किया।

4 Indian खिलाड़ियों ने विदेशों में दिखाया है खेल का जलवा

1. कृष्णा चन्द्रन (Krishna Chandran, यूएई)

Indian क्रिकेट टीम के लिए कई खिलाड़ी हैं जो घरेलू क्रिकेट खेलने के दौरान प्रतिनिधित्व करने का सपना देखते हैं। उन्हीं खिलाड़ियों में से एक रहे हैं केरल के कृष्णा चन्द्रन। कृष्णा चन्द्रन केरल के लिए घरेलू क्रिकेट की शुरुआत की और कई साल तक खेलते रहे।

इसके बाद जब उन्हें भारत में घरेलू क्रिकेट में आगे बढ़ने का मौका नहीं लगा तो उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात का रूख किया। यूएई में फैन्टास्टिक क्रिकेट क्लब के लिए कप्तान के रूप में खेलते हुए उन्हें राष्ट्रीय टीम में चुन लिया गया। यहां तक कि टीम के लिए उन्होंने विश्वकप में भी अगुआई की है। इसी कारण से वो वहां पर 12 वनडे मैच खेले।

2. स्वपनिल पाटिल (Swapnil Patil, यूएई)

India के घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए खेलने वाले एक खिलाड़ी रहे हैं स्वपनिल पाटिल जो लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट खेले। महाराष्ट्र की टीम के घरेलू क्रिकेट में लंबे समय तक खेलने वाले स्वपनिल पाटिल को जब आगे कोई मौका नहीं मिला तो उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात जाने का फैसला किया।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए उन्हें खेलने में कामयाबी हाथ लगी और वो वनडे और टी20 में खेलने में कामयाब रहे। यूएई के लिए लिए खेलते हुए बरमूडा के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले पाटिल साहब ने कुल 21 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। स्वपनिल पाटिल भारत के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद दूसरे देश से खेलने वाले खिलाड़ी बने।

3. मुनिस अंसारी (Munis Ansari, ओमान)

munish rawal

Indian घरेलू क्रिकेट में इंदौर में जन्मे तेज गेंदबाज मुनिस अंसारी मध्यप्रदेश के लिए लंबे समय तक खेलते रहे। मुनिस अंसारी कई सालों तक मध्यप्रदेश की टीम के लिए खेलने के बाद भारत से खेलने के मौके की ताक में थे। लेकिन, यहां ऐसा कोई मौका हाथ ना लगा देख उन्होंने ओमान की ओर कूच कर लिया।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुनिस काफी समय के लिए ओमान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने में सफल रहे। उन्होंने ओमान के लिए 11 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। जिनमें 8 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। लेकिन, आपको बता दें कि ओमान के लिए घरेलू क्रिकेट में बरमूडा में एक टूर्नामेंट में सिर्फ 6 मैचों में ही 16 विकेट झटकने का कारनामा कर चुके हैं।

4. जीत रावल (Jeet Raval, न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जीत रावल टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। जीत रावल फिलहाल भले ही टीम से दूर कर दिए गए हैं, लेकिन वो पिछले कुछ सालों से न्यूजीलैंड की टीम के लिए टेस्ट में ओपनिंग का जिम्मा संभालते रहे। जीत रावल ने अपनी बल्लेबाजी से कई बार बेहतरीन पारियां भी खेली हैं।

आपको बता दें कि अहमदाबाद में जन्मे जीत रावल ने उसी स्कूल में पढ़ाई की है जिसमें पूर्व Indian क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने पढ़ाई की थी। लेकिन, जल्द ही उनका परिवार न्यूजीलैंड में शिफ्ट हो गया। 2016 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले जीत के खाते में 7 अर्धशतक और 1 शतक शामिल हैं।

Tagged:

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारतीय क्रिकेट टीम
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.