4 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने 24 वर्ष की उम्र में लगाये सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के

author-image
पाकस
New Update
आईपीएल से पहले विस्फोटक बल्लेबाजी करते दिखे सुरेश रैना, 46 गेंदों पर जड़ दिए 104 रन

Indian Team में हमेशा से ही प्रतिभाशाली क्रिकेटरों के बोलबाला रहा है. जिन्होंने अपने खेल के दम पर पूरे देश का मान बढ़ाया है. उनकी यह प्रतिभा छोटी उम्र से ही झलकने लगती है. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को ही ले लीजिए. जिन्होंने मात्र 16 वर्ष की उम्र में ही अन्तरराष्ट्रीय पदार्पण कर लिया था.

उनके बाद बहुत से और क्रिकेटर आए जिन्होंने छोटी उम्र में ही बड़ा नाम कम लिया था. सिर्फ इतना ही नहीं लंबे-लंबे छक्के लगाने की काबिलियत भी पैदा कर ली थी. आज हमने बहुत खोजबीन के बाद उन प्रतिभाशाली Indian खिलाड़ियों की लिस्ट बनाई है, जिन्होंने 24 की उम्र से पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.

ये 4 Indian Players हैं इस सूची में

4. इरफान पठान (53 छक्के)

irfan Indian

पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में पहले ही ओवर को मेडेन करने के साथ ही हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा करने वाले Indian तेज गेंदबाज इरफान पठान को कौन नहीं जानता है. पठान ने अंडर-19 में ही पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में 9 विकेट  झटक लिए थे. 19 वर्ष के होने से पहले ही उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल चुकी थी. पहले तो वो सिर्फ एक गेंदबाज के रूप में ही सेवा प्रदान करते थे.

बाद में बल्ले से भी उन्होंने जौहर दिखाना शुरू कर दिया. उनकी इस प्रतिभा को देखते हुए ही 2005 में कोच ग्रेग चैपल ने वीरेंद्र सहवाग की अनुपस्थिति में उनसे सलामी बल्लेबाजी भी करवाई. चैपल के भरोसे की वजह से ही पठान ने 24 वर्ष की उम्र तक पहुंचने से पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 53 छक्के जड़ दिए थे. उन्होंने अपने करियर में कुल 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मैच खेले हैं.

3. सचिन तेंदुलकर (58 छक्के)

tendulkar

क्रिकेट के भगवान के नाम से संबोधित किए जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा अन्तराष्ट्रीय मैच, सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन के साथ ही सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक और अर्धशतक भी दर्ज हैं. 90 के दशक में उन्होंने अकेले अपने कंधे पर टीम इंडिया की उम्मीदों को ढोया है. लगभग 35 हजार से ज्यादा रनों के मालिक सचिन के बल्ले से ही एकदिवसीय क्रिकेट का पहला दोहरा शतक निकला था.

उन्होंने यह पहला शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था. अंतरराष्ट्रीय के साथ ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के लिए भी धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इस मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाज ने 24 की उम्र तक 58 अंतरराष्ट्रीय छक्के जड़े थे. उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 195 छक्के लगाए थे. धोनी के आने से पहले Indian बल्लेबाज द्वारा वनडे में सबसे ज्यादा छक्के उनके ही नाम थे.

2. ऋषभ पंत (75 छक्के)

rishabh pant

2017 में ही अन्तरराष्ट्रीय मैचों में पदार्पण करने वाले ऋषभ पंत ने पहले तो खुद को सही से साबित नहीं किया. हो सकता है कि ऐसा कम उम्र की वजह से हुआ हो. लेकिन, 3 साल में ही नजारा बिल्कुल बदल सा गया है. पहले ऑस्ट्रेलिया में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्लब्स और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलवाई और फिर भारतीय जमीन पर इंग्लैंड के खिलाफ भी विकेट के पीछे और आगे रह कर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

पंत ने छोटी सी उम्र में ही वह हासिल कर लिया. जिसके लोग सपने देखते हैं. अभी उनकी उम्र 23 साल और 243 दिन ही है. Indian Team के मुख्य खिलाड़ियों में से एक पंत इस छोटे से करियर में ही 75 अंतरराष्ट्रीय छक्के लगा चुके हैं. यही नहीं इस छोटी उम्र में ही उन्हें आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी सौंप दी गई है. उनके अलावा लिस्ट के बाकि सभी क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

1. सुरेश रैना (78 छक्के)

rtauina

Indian क्रिकेट में टी20 स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले सुरेश रैना पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाया है. श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट मैच में 120 रन बनाकर बैटिंग का लोहा मनवाने वाले सुरेश रैना ने टीम के लिए कुल 226 वनडे और 18 टेस्ट मैचों के साथ ही 78 टी 20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है.

भारत के लिए दूसरे सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाले रैना आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के उपकप्तान भी हैं और पुरानी टीम गुजरात लॉयंस की कप्तानी भी कर चुके हैं. आपको मजेदार बात बताते हैं कि सुरेश रैना 24 की उम्र से पहले कुल 78 अंतरराष्ट्रीय छक्के जड़ चुके थे. रैना के नाम लगभग 8 हजार अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज हैं. रैना ने इस दौरान गेंद से भी जलवा बिखेरा है.

सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट टीम सुरेश रैना इरफान पठान ऋषभ पंत