मनोज तिवारी के बाद अब इस भारतीय ने भी खड़े किये चयनकर्ताओं पर सवालियां निशान

Published - 04 Sep 2019, 09:23 AM

खिलाड़ी

भारतीय चयनकर्ता अपने चयन के कारण कई बार विवादों में फस चुके हैं, ऐसे में एक बार फिर एक भारतीय खिलाड़ी ने चयनकर्ता पर आरोप लगाया है. यह कोई और नहीं सौराष्ट्र टीम के खिलाड़ी और विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन है, जिनका मानना है कि इन चयनकर्ताओं के कारण ही छोटे जिलों और शहरों के खिलाड़ियों को उच्च स्तर क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिलता है. उनकी टीम के खिलाड़ियों के साथ खराब व्यवहार हुआ है.

भारतीय खिलाड़ी का चयनकर्ताओं पर आरोप

भारतीय

यह आरोप उन्होंने किसी प्रेस कांफ्रेंस में नहीं लगाये यह सब उन्होंने सोशल मीडिया की मदद से ट्वीट कर लगाए हैं. ऐसा इसलिए भी उन्होंने बोला होगा क्योंकि उनकी टीम सौराष्‍ट्र ने इस साल रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेला और हर जगह शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी इसके एक भी खिलाड़ी को इंडिया ए सीरीज के लिए नहीं चुना गया.

ऐसे में यह तो नहीं हो सकता कि फाइनल खेलने वाली टीम में एक भी खिलाड़ी इस काबिल नहीं था कि उसको इंडिया ए में मौका नहीं मिला, इसमें कही न कही चयनकर्ताओं की गलती है. इनका मानना है कि खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन इसलिए दिखता है क्योंकि उसको आशा होती है कि इस प्रदर्शन के बूते ही उसको बड़े मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन जब चयनकर्ताओं के कारण ऐसा नहीं होता है तब उनको काफी निराशा होती है.

यह तो था इनका पहला ट्वीट इसके बाद इन्होने दूसरा ट्वीट किया जिसमे इन्होने बतया, कि इनको ऐसा लगता है कि चयनकर्ता छोटे राज्यों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को गंभीरता से नहीं लेते है.

सिर्फ दो ट्वीट के बाद वो रुके नहीं उसके बाद भी इन्होने एक ट्वीट किया जिसमे इन्होने कहा कि

शेल्डन का प्रदर्शन और इन लोगो का मिला समर्थन

इस बयान के बाद से जैक्सन को कई खिलाड़ियों और पत्रकारों ने समर्थन दिया है, ऐसा नहीं है कि इनका खेल प्रदर्शन खराब है, बल्कि इनका नाम तो सर्वश्रेष्‍ठ विकेटकीपर की लिस्ट में आता है. यह एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं. आईपीएल में यह केकेआर की तरफ से खेलते नजर आते है.

भारतीय क्रिकेटर व बंगाल के पूर्व कप्‍तान मनोज तिवारी ने भी शेल्‍डन जैक्‍सन को अपना समर्थन दिया है.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम शेल्डन जैक्सन भारतीय चयनकर्ता