टीम इंडिया में नहीं समझा गया किसी लायक, तो युगांडा टीम का स्टार बन गया यह भारतीय खिलाड़ी, अब कमा रहा है नाम और शोहरत

Published - 09 Jun 2023, 12:47 PM

Team India में नहीं समझा गया किसी लायक, तो युगांडा टीम का स्टार बन गया यह भारतीय खिलाड़ी

Team India: भारत में क्रिकेट एक खेल नहीं बल्कि एक भावना है। भारत में क्रिकेट खेलने वाले हर युवा खिलाड़ी का सपना होता है कि वह भारत की राष्ट्रीय टीम के लिए खेले। लेकिन कुछ खिलाड़ियों का ये सपना पूरा होता है. कुछ खिलाड़ी तो घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित रह जाते हैं, ऐसे में कई खिलाड़ी ऐसे भी हुए हैं जिनका जन्म भारत में हुआ है.

लेकिन अपने क्रिकेट के सपने को पूरा करने के लिए वह दूसरे देश चले गए और वहीं से उन्होंने अपने क्रिकेट के सपने को पूरा किया। उन्हीं खिलाड़ी में से एक ऐसा रहा, जो भारत छोड़कर युगांडा चला गया। युगांडा की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ खेलना शुरू किया। आइए आपको बताते हैं कौन है वो क्रिकेटर...

सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेला

dinesh nakrani

आपको बता दें कि हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि दिनेश नाकरानी हैं। दिनेश नाकरानी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में युगांडा के लिए खेलते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दिनेश नाकरानी ने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत सौराष्ट्र की टीम से की थी. लेकिन दिनेश नाकरानी अब युगांडा के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं। 31 वर्षीय दिनेश नाकरानी ने 2013-2014 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया है।

भारत में अवसर कम होते देख दिनेश नाकरानी ने अफ्रीका महाद्वीप के देश युगांडा का रुख किया। साल 2018 में दिनेश नाकरानी 6 मैचों में 320 रन बनाकर डब्ल्यूटी20 अफ्रीका रीजन क्वालिफायर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। जहां दिनेश ने एक मैच में 50 गेंदों पर 102* रन की नाबाद पारी खेलकर केन्या के खिलाफ युगांडा को जीत दिलाने में मदद की थी।

दीपक चाहर के साथ दिनेश नाकरानी का शानदार रिकॉर्ड

Deepak Chahar

इसके बाद साल 2019 में दिनेश नाकरानी ने युगांडा के चैलेंज बी के 5 मैचों में 99.5 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए. दिनेश नाकरानी के टीम में आने के बाद युगांडा की टीम और मजबूत हुई है. इस वजह से युगांडा चैलेंज बी ग्रुप में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दीपक चाहर के साथ संयुक्त रूप से एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड दिनेश नाकरानी के नाम है। दीपक चाहर और दिनेश नाकरानी दोनों ने 7 रन देकर 6 विकेट लिए।

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है

इसके अलावा दिनेश नाकरानी के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो दानिश नाकरानी ने लिस्ट ए क्रिकेट में 15 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 51.42 की औसत से 360 रन बनाए। जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी करते हुए दिनेश नाकरानी ने इतने ही मैचों में 21 विकेट लिए हैं। टी20 इंटरनैशनल करियर की बात करें तो दिनेश नाकरानी ने कुल 33 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 29.22 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 526 रन बनाए हैं। इसमें 2 अर्धशतक शामिल थे, इस दौरान उनका उच्च स्कोर नाबाद 77 रन था।

ये भी पढ़ें: WTC फाइनल में रोहित शर्मा हुए फेल तो विराट कोहली ने संभाली कप्तानी, मुंह देखते रह गए हिटमैन, VIDEO हुआ वायरल

Tagged:

team india