तिरंगे से गद्दारी कर UAE पहुंचा ये भारतीय खिलाड़ी, एशिया कप 2023 में पाकिस्तानी गेंदबाजों की ताबड़तोड़ कुटाई कर ठोके इतने रन

Published - 17 Jul 2023, 11:26 AM

indian player aryansh sharma scored 37 runs against pakistan team in asia cup 2023

Asia Cup 2023: श्रीलंका में एशिया कप एमर्जिंग टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2023) में एशिया के 8 देशों की ए टीमें खेल रही हैं. 17 जुलाई को यूएई ए और पाकिस्तान ए के बीच मैच खेला गया. यूएई ए की तरफ से हिंदुस्तान का एक खिलाड़ी खेल रहा है. 18 साल का ये खिलाड़ी खेल जरुर पाकिस्तान की तरफ से रहा है लेकिन उसकी भावना वैसी ही है जैसा एक भारतीय खिलाड़ी की पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए होती है. आईए इस खिलाड़ी के पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी पर एक नजर डालते हैं.

पाकिस्तानी गेंदबाजों की भारतीय खिलाड़ी ने की जमकर कुटाई

Aryansh Sharma
Aryansh Sharma

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम आर्यंश शर्मा (Aryansh Sharma) है. आर्यंश शर्मा भारत से संबंध रखते हैं लेकिन वे यूएई की तरफ के क्रिकेट में करियर बना रहे हैं. एमर्जिंग कप में यूएई ए टीम की तरफ से खेलते हुए इस युवा बल्लेबाज पाकिस्तान के अनुभवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी. ओपनिंग करने आए आर्यंश ने 34 गेंदों में 37 रन बनाए जिसमें 8 दनदनाते हुए चौके शामिल थे.

दिल्ली के सटे है आर्यंश का घर

Aryansh Sharma

यूएई ए टीम की तरफ से एमर्जिंग एशिया कप (Asia Cup 2023) में गेंदबाजों के लिए मुसीबत बने आर्यंश शर्मा (Aryansh Sharma) दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के रहने वाले हैं. गाजियाबाद उत्तरप्रदेश में आता है. भारत में क्रिकेट में अपने लिए अवसर की कमी देख आर्यंश ने यूएई का रुख किया और अब वे अपने निर्णय में सफल होते दिख रहे हैं. यूएई की सीनियर टीम में भी वे विकेटकीपर बल्लेबाज की हैसियत से खेलते हैं.

आर्यंश शर्मा का करियर

Aryansh Sharma
Aryansh Sharma

आर्यंश शर्मा (Aryansh Sharma) ने यूएई की तरफ से अबतक 7 वनडे मैच खेले हैं. 1 अर्धशतक की सहायता से उन्होंने 136 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 57 रन है. यूएई ए टीम में उन्हें इसलिए शामिल किया गया है ताकि टीम मजबूत हो सके और एमर्जिंग कप में भारत और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों को मजबूत टक्कर दे सके.

ये भी पढे़ें- शाहीन अफरीदी ने फोड़ा लंकाई बल्लेबाज का सिर, फिर LIVE मैच में हुआ जमकर ड्रामा

Tagged:

Pakistan Cricket Team asia cup 2023 UAE Cricket Team Emerging Teams Asia Cup 2023 Aryansh Sharma