रन बना बनाकर थक चुका है ये खिलाड़ी, फिर भी टीम इंडिया में रोहित शर्मा डेब्यू देने को नहीं हैं राजी

टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का सपना हर एक क्रिकेटर का होता है। लेकिन कुछ का सपना अधूरा रह जाता है। ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जो रन बना बनाकर थक गया है..

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Indian player Abhimanyu Easwaran is tired of scoring runs still Rohit Sharma is not giving debut in team-india

Team India: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के बीच खेले जा रहे ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) के मुकाबले में बल्लेबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। पहली पारी में मुंबई की तरफ से सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 222 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 537 के स्कोर तक पहुंचाया।

इसके बाद शेष भारत की तरफ से मैदान पर एक और खिलाड़ी के बल्ले से ऐतिहासिक पारी देखने को मिली। ये बल्लेबाज भले ही दोहरा शतक जड़ने से चूक गया हो लेकिन अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया (Team India) की दावेदारी एक बार फिर पेश कर दी है। लेकिन, लंबे समय से लगातार रन बनाने के बावजूद इस बल्लेबाज को रोहित शर्मा डेब्यू देने को राजी नहीं हैं।

इस बल्लेबाज ने खेली ऐतिहासिक पारी

ईरानी कप में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने शेष भारत के खिलाफ 537 रनों का स्कोर खड़ा किया। सरफराज खान ने मुंबई की तरफ से 286 गेंदों में 222 रनों की नाबाद पारी खेली। इतने बड़े स्कोर का पीछा करना ROI के लिए आसान नहीं था। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और ईशान किशन (Ishan Kishan) भी जल्द ही पवेलियन लौट गए। लेकिन तभी अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ने आकर मोर्चा संभाला और ऐतिहासिक पारी खेलकर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिती से बाहर निकालने में सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

Abhimanyu Easwaran ने जड़ा शानदार शतक

अपनी टीम के लिए अभिमन्यु ईश्वरन ने 292 गेंदों पर 191 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौक्के और 1 छक्का भी देखने को मिला। भले ही वह डबल सेंचुरी के आंकड़े तक ना पहुंच पाए हों लेकिन उनकी ये पारी हम मायने में दमदार थी। उनकी इस पारी की बदौलत ही रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम इस मुकाबले में वापसी कर पाने में सफल हुई है। 

भारतीय टीम के लिए पेश की दावेदारी

अभिमन्यु ईश्वरन भले ही इस मुकाबले में दोहरा शतक ना जड़ पाए हो लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ये खिलाड़ी दोहरा शतक जड़ चुका है। ईश्वरन के प्रथम श्रेणी आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक 97 मैच खेलकर 48.44 की औसत से 7315 रन बनाए हैं। जिसमें 25 शतक भी शामिल हैं। ये आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि ये खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बनाने का पूरा हकदार है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बाद तीसरे ओपनर के लिए अभिमन्यु ईश्वर ने भी अपना दावा ठोक दिया है।

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में नहीं मिला मौका, तो ईरानी कप में Dhruv Jurel ने निकाला गुस्सा, सिर्फ इतनी गेंदों में बनाए 93 रन

Abhimanyu Easwaran irani cup 2024 Mumbai vs Rest of India