शोएब अख्तर का घमंड तोड़ने आया उमरान मलिक का भाई! डेब्यू में ही तोड़ेगा 161.3 KMPH का रिकॉर्ड

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Shoaib Akhtar का घमंड तोड़ने आया उमरान मलिक का भाई! डेब्यू में ही तोड़ेगा 161.3 KMPH का रिकॉर्ड

Shoaib Akhtar: भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा समय में तेज गेंदबाजों की लंबी-चौड़ी फौज है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज तो हैं ही. मुकेश कुमार, उमरान मलिक, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान के बीच भी टीम में जगह बनाने को लेकर तगड़ी प्रतियोगिता चल रही है. इसी बीच एक टीम इंडिया को एक और गेंदबाज मिल गया है जो स्पीड के मामले में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का रिकॉर्ड भी तोड़ सकता है.

ये गेंदबाज तोड़ सकता है शोएब का रिकॉर्ड

Waseem Bashir Waseem Bashir

हम बात कर रहे हैं जम्मू कश्मीर से संबंध रखने वाले तूफानी गेंद वसीम बशीर (Waseem Bashir) की. 160 की तूफानी स्पीड से गेंदबाजी करने वाला ये खिलाड़ी बल्लेबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम है लेकिन बड़े मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिल रहा है. ये खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है और मौका मिलने पर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) द्वारा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में फेंकी  161.3 की रफ्तार वाली गेंद को पीछे छोड़ सकता है.

इस तूफानी गेंदबाज के करीबी

Waseem Bashir Waseem Bashir

वसीम बशीर (Waseem Bashir)  टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक के करीबी हैं. ये दोनों साथ में क्रिकेट खेल चुके हैं. अभी भी उमरान जब जम्मू में होते हैं तो वे बशीर के साथ वक्त बीताते हैं. दोनों के बीच भाई समान रिश्ता है. एक चीज और समान है और वो रफ्तार. उमरान तो अपनी रफ्तार दिखा चुके हैं 25 साल के बशीर की रफ्तार हमें जल्द किसी IPL टीम की तरफ से देखने को मिल सकती है.

कब फेंकी थी शोएब ने वो गेंद ?

Shoaib Akhtar Shoaib Akhtar

क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज और खतरनाक गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar)  ने 2003 वनडे विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 161. 3 की स्पीड की गेंद फेंकी थी जो क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद मानी जाती है. बता दें कि 13 साल के अंतराष्ट्रीय करियर में शोएब ने 46 टेस्ट में 178, 163 वनडे में 247 और 15 टी 20 में 19 विकेट झटके हैं.

ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर बने कप्तान, नितीश-हर्षल समेत 8 खिलाड़ियों को फिर मिला मौका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम इंडिया का हुआ ऐलान

SHOAIB AKHTAR Waseem Bashir