"मुझे खेलने से मत रोकना...", अस्पताल में अंतिम सांस ले रहे 28 साल के भारतीय खिलाड़ी ने पिता से की थी खास अपील, मौत से पहले लिखा था ऐसा खत

author-image
Lokesh Sharma
New Update
"मुझे खेलने से मत रोकना...", अस्पताल में अंतिम सांस ले रहे 28 साल के भारतीय खिलाड़ी ने पिता से की थी खास अपील, मौत से पहले लिखा था ऐसा खत

Siddharth Sharma: भारतीय टीम ने रविवार यानि 15 जनवरी को श्रींलका के खिलाफ तीन मैचो की एकदिवसीय श्रृंखला पर कब्जा किया। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई। भारत ने अपनी टीम के स्टार तेज गेंदबाज को बीते रविवार को खो दिया है। इस घटना की खबर सुनकर क्रिकेट जगत के सभी फैंस और खिलाड़ी (Siddharth Sharma) सहमे हुए। खिलाड़ियों को इस बात को बचाना मुश्किल हो रहा है कि यह तेज गेंदबाज हमारे बीच नहीं रहा है। हाल ही में इस खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश को अपनी धारधार गेंदबाजी से विजयी खिताब जिताया था। आईए जानते है इस 28 वर्षीय खिलाड़ी की मौत के बारे में इस लेख के जरिए।

Siddharth Sharma की हुई मौत

Himachal Pradesh Ranji Cricketer Siddharth Sharma Death Vadodara Hospital After A Brief Illness | Siddharth Sharma Dies: भारतीय क्रिकेट के लिए बुरी खबर, महज 28 साल की उम्र में रणजी खिलाड़ी का निधन

हिमाचल प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में अपनी घातक गेंदबाजी (Cricketer) से विपक्षी बल्लेबाजो को परेशान करने वाले तेज गेंदबाज सिध्दार्थ शर्मा (Siddharth Sharma) का 15 जनवरी को निधन हो गया है। उन्होंने अपनी आखिरी सांस हिमाचल के अस्पताल में ली। इससे पहले करीब 20 दिन बाद ही खबर आई कि सिद्धार्थ इस दुनिया में नहीं रहे। 28 साल के सिद्धार्थ अचानक ही बीमार हो गए थे। उनका इलाज चल रहा था, मगर वो मौत को मात नहीं दे पाए। सिद्धार्थ की मौत ने हर किसी को अंदर तक हिला के रख दिया है। लेकिन, हर किसी की आंखे नम तब हुई जब उनके आखिरी शब्द उनके मित्र और घरवालो को बताई पड़े।

Siddharth Sharma के आखिरी शब्द

हिमाचल प्रदेश के क्रिकेटर सिद्धार्थ शर्मा का निधन, रणजी खेलने गए थे गुजरात - himachal cricketer siddharth sharma passed away - Sports Punjab Kesari

हिमाचल प्रदेश टीम के सलामी बल्लेबाज और सिध्दार्थ (Siddharth Sharma) के साथी खिलाड़ी (Cricketer) प्रशांत चोपड़ा ने उनके आखिरी शब्दो का खुलासा किया है। उन्होंने सिध्दार्थ के आखिरी दिनो में अस्पताल का रूख किया था। जहां उन्होंने सिध्दार्थ से बतचीत की। स्पोर्ट्स स्टार के अनुसार प्रशांत ने कहा कि,

"जब सिद्धार्थ आईसीयू में थे तो वो सही से बोल भी नहीं पा रहे थे। इसीलिए उन्होंने नर्स से एक पेपर मांगा और अपने पिता के लिए लिखा कि मुझे क्रिकेट खेलने से रोकना मत। मुझे खेलने देना। प्रशांत ने आगे बताया कि हमारे मैनेजर वहीं थे और जब उन्होंने इस बारे में हमें बताया तो हम अपने आंसू नहीं रोक पाए।"

बता दे कि सिध्दार्थ (Siddharth Sharma) के पिता पेशे से एक आर्मी ऑफिसर थे। वह नहीं चाहते थे कि वह एक क्रिकेटर बने। लेकिन, क्रिकेट खेलने की चाह और जूनून खिलाड़ी को किसी भी हद तक ले जाता है। ऐसा ही कुछ उनके साथ हुआ।

हिमाचल प्रदेश को पिछले साल विजय हजारे में जीताया खिताब

Himachal Pradesh cricketer Siddharth Sharma dies aged 28

सिध्दार्थ (Siddharth Sharma) टीम के महत्वपूर्ण तेज गेंदबाजों (Cricketer) में से एक थे। उन्होंने टीम के लिए कई अहम मौको पर जीत दिलाई है। उनके करियर में सबसे बड़ी खिताबी जीत विजय हजारे ट्रॉफी रही है। जो ऋषि धवन की कप्तानी में हिमाचल ने जीती थी। वहीं हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपना पहला 5 हॉल विकेट चटका था। वह इस क्लब में पहली बार शामिल हुए थे। वही अपने आखिरी मुकाबले में उन्होंने 7 विकेट झटक कर रणजी ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ मुकाबले को ड्रॉ कराने में कामयाब हुए थे।

Iindian cricket team