इस खिलाड़ी ने भारत से की गद्दारी, टीम इंडिया का अचानक साथ छोड़ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने पहुंचा क्रिकेट, जिताया विश्व कप

author-image
Pankaj Kumar
New Update
indian origin stuart clark played cricket for australia not for team india

Team India: क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो उस देश से खेले लेकिन ये सपना हर समय पूरा नहीं हो पाता. मौजूदा दौर में भी कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका संबंध भारत से है लेकिन किसी न किसी कारणवश वे दूसरे देश की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं. ऐसे ही एक क्रिकेटर, जिसका संबंध भारत से रहा है लेकिन उसने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के विरोध में यानि की ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेला और विश्व विजयी टीम का सदस्य रहा. आईए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...

ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर का संबंध भारत से है

Stuart Clark

ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम की तरफ से खेल चुके स्टुअर्ट क्लार्क (Stuart Clark) का संबंध भारत से है. दरअसल, स्टुअर्ट क्लार्क का जन्म 28 सितंबर 1975 को सदरलैंड, न्यू साउथ वेल्स ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. उनके पिता का नाम ब्रुस क्लार्क था और वे एक एंग्लो इंडियन और भारत के राज्य तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से संबंध रखते थे जबकि उनकी मां भारत के ही कर्नाटक राज्य से संबंध रखती थी. स्टुअर्ट क्लार्क के जन्म के बहुत पहले वे ऑस्ट्रेलिया चले गए थे.

ऑस्ट्रेलिया के लिए 2006-2009 तक खेले

Stuart Clark

स्टुअर्ट क्लार्क (Stuart Clark) अगर भारत में होते तो टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलते लेकिन ऑस्ट्रेलिया में रहने और क्रिकेट के जुनून की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला. हालांकि उन्हें काफी देर से मौका मिला और उनका इंटरनेशनल करियर सिर्फ 3 साल तक ही चल सका.

स्टुअर्ट क्लार्क का करियर

Stuart Clark

स्टुअर्ट क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 24 टेस्ट और 39 वनडे मैच खेले. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट में 94 जबकि वनडे में 53 विकेट झटके. वे 2007 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी में वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे थे. उनकी गेंदबाजी सरफराज नवाज के गेंदबाजी एक्शन से प्रभावित थी इसलिए उनका निक नेम 'सरफराज' था और उनके साथी क्रिकेटर उन्हें इसी नाम से बुलाते थे. घरेलू क्रिकेट वे न्यू साउथ वेल्स की तरफ से खेलते थे.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या ने संवार दिया अपने भाई के दुश्मन का करियर, वरना रणजी टीम में भी खेलने के नहीं था लायक

team india australia cricket team