टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले इस भारतीय खिलाड़ी को मिली भयानक सजा, 20 साल के लिए लगा करियर पर बैन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
indian-origin-south-african-cricketer-gulam-bodi-who-were-part-of-2007-t20-world-cup-facing-20-year-ban-due-to-fixing

T20 World Cup: टी20 विश्व कप का 9वां संस्करण यानी विश्व कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच होस्ट अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा. लीग स्टेज के बाद सुपर 8, सेमीफाइनल और फाइनल मैच वेस्टइंडीज के अलग अलग जगहो पर खेले जाएंगे. इस बार टूर्नामेंट के लिए 20 टीमों ने क्वालिफाई किया है. सभी टीमें अमेरिका पहुँच चुकी हैं और विश्व कप (T20 World Cup) जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. इसी बीच टी 20 विश्व कप खेल चुके एक भारतीय मूल के खिलाड़ी पर बैन की खबर सामने आई है.

इस खिलाड़ी पर लगा बैन

  • ऐसी कई क्रिकेट टीमें हैं जिसमें भारतीय मूल के खिलाड़ी खेल रहे हैं. ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं गुलाम बोदी.
  • ऑलराउंडर गुलाम बोदी (Gulam Bodi) ने 2007 में साउथ अफ्रीका की तरफ से टी 20 विश्व कप (T20 World Cup) खेला था.
  • उनका करियर लंबा नहीं रहा और अब वे भ्रष्टाचार के आरोप में बैन किए जा चुके हैं और क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. आईए आपको पूरा मामला बताते हैं.

फिक्सिंग के आरोप में झेल रहे हैं 20 साल का प्रतिबंध

  • गुलाम बोदी (Gulam Bodi) का साउथ अफ्रीका के लिए करियर बहुत लंबा नहीं रहा. वे सिर्फ 1 वनडे और 2 टी 20 खेल पाए. इसके बाद वे साउथ अफ्रीका की घरेलू क्रिकेट में सक्रिय रहे.
  • 2016 में साउथ अफ्रीका के रैम स्लैम टी 20 टूर्नामेंट में उन्हें फिक्सिंग का दोषी पाया गया और 20 साल के लिए उन्हें क्रिकेट से बैन कर दिया गया.
  • 2018 में उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. माना जा रहा था कि उन्हें 15 साल तक की सजा हो सकती है लेकिन 2019 में उन्हें एक अदालत ने 5 साल जेल की सजा सुनाई. फिलहाल वे अपनी सजा काट रहे हैं.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इस खिलाड़ी ने दिया झटका, अचानक क्रिकेट से ब्रेक लेने का किया ऐलान, वजह का हुआ खुलासा

भारत से रखते हैं ताल्लुक

  • गुलाम बोदी (Gulam Bodi) भारत से संबंध रखते हैं. बोदी का जन्म 4 जनवरी 1979 को हाथुरान, गुजरात में हुआ था. वे काफी छोटी उम्र में साउथ अफ्रीका चले गए थे.
  • वहां उन्होंने डिस्ट्रिक्ट, स्टेट लेवल की क्रिकेट खेलते हुए साउथ अफ्रीकी टीम में जगह बनाई. लेकिन उनका अंतराष्ट्रीय करियर लंबा नहीं रहा. 2 वनडे में 83 और 1 टी 20 में उनके नाम 8 रन दर्ज हैं.
  • 108 प्रथम श्रेणी मैचों में 9 शतक और 22 अर्धशतक लगाते हुए उनके नाम 5,001 रन और 61 विकेट दर्ज हैं. वहीं 144 लिस्ट ए मैचों में 6 शतक और 27 अर्धशतक लगाते हुए 4105 रन और 41 विकेट उनके नाम दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की बेइज्जती करने वाले इरफान के बदले सुर, वर्ल्ड कप 2024 से पहले की ऑलराउंडर की जमकर तारीफ

south africa cricket team T20 World Cup Gulam Bodi