पहले तिरंगे से गद्दारी कर पहुंचा विदेश! अब टीम इंडिया के खिलाफ वर्ल्ड कप खेलते हुए इस भारतीय खिलाड़ी को दी धमकी

author-image
Nishant Kumar
New Update
indian origin rachin ravindra challenged ravindra jadeja in world cup 2023

Team India: भारत में कई ऐसे क्रिकेटर रहे हैं, जिन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई. इस वजह से कई खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरी के लिए दूसरे देश से क्रिकेट खेलने का फैसला किया. इसी कड़ी में एक ऐसा खिलाड़ी सामने आया है, जो भारतीय मूल का है और वनडे वर्ल्ड कप में खेल रहा है. इस दौरान इस खिलाड़ी का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. हालांकि, इस बीच इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया (Team India)के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Team India के इस खिलाड़ी को रचिन रवींद्र ने दिया चैलेंज

Rachin Ravindra

मालूम हो कि विश्व कप 2023 में भारतीय मूल के कई खिलाड़ी खेल रहे हैं. हालांकि, जिस खिलाड़ी के प्रदर्शन ने सबका ध्यान खींचा है वो हैं न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र. आपको बता दें कि रचिन भारतीय मूल के न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हैं. रचिन का नाम तब सुर्खियों में आया, जब उन्होंने इंग्लैंड वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में 123 रनों की नाबाद पारी खेली. इस मैच में उन्होंने बेहद शानदार प्रदर्शन किया. इसी बीच अब इस कीवी खिलाड़ी ने टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से मुकाबले की बात कही है.

रचिन रवीन्द्र ने जडेजा के खिलाफ दिया था ऐसा बयान

Rachin Ravindra Rachin Ravindra

नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र बातचीत कि . इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) के साथ होने वाले मैच के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने रवींद्र जड़ेजा से काम्पिटिशन की बात की. उन्होंने कहा कि, इस मैच में वह जडेजा को चुनौती देते नजर आएंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वो जड्डू के खिलाफ बल्लेबाजी करना चाहेंगे. ये उनकी इस विश्व कप में दिली ख्वाहिश है. आपको बता दें कि रचिन और जड़ेजा लगभग एक जैसे ही क्रिकेटर हैं. दोनों बैटिंग ऑलराउंडर हैं. दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. ये दोनों बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं.

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच 22 अक्टूबर को होगा

ऐसे में अगर वर्ल्ड कप 2023 में रचिन रवींद्र और रवींद्र जडेजा आमने-सामने होंगे तो बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड 22 अक्टूबर को मेगा इवेंट में आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा. गौरतलब है कि क्रिकेट इतिहास में अब तक भारतीय टीम (Team India) किसी भी आईसीसी इवेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर पाई है. भारत के लिए आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों में कीवी टीम का सामना करना हमेशा मुश्किल साबित हुआ है। भारतीय टीम आखिरी बार कोई बड़ा टूर्नामेंट साल 2003 में सौरव गांगुली की कप्तानी में जीतने में सफल रही थी.

ये भी पढ़ें : विराट कोहली के दोस्त के साथ नाइंसाफी रोहित शर्मा को पड़ेगी भारी, हाथ से निकल जाएगी वर्ल्ड कप ट्रॉफी

team india ravindra jadeja New Zealand cricket team Rachin ravindra World Cup 2023