टीम इंडिया से गद्दारी कर विदेशी टीम से खेल रहे इस भारतीय खिलाड़ी ने दी धमकी, वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह की कुटाई करने का दिया चैलेंज
Published - 09 Oct 2023, 10:35 AM

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप 2023 में जीत के साथा आगाज किया है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी के साथ भारतीय टीम एक अलग ही लय में नजर आ रही है. मानों उनके टीम में शामिल हो जाने के बाद बॉलिंग यूनिट में एक अलग ही जान आ गई हो. जसप्रीत बुमराह शुरुआत में विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ऐसा की कुछ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया. बुमरहा विश्व कप में दुनिया के बल्लेबाजों के लिए परेशानी की सबक बन सकते हैं. लेकिन एक भारतीय मूल के बल्लेबाज ने बुमराह की गेंदबाजी को कड़ी चुनौती दें डाली है.
इस खिलाड़ी ने Jasprit Bumrah की गेंदबाजी को दी चुनौती
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Vikramjit-Singh-1024x538.jpg)
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में शुमार होते हैं. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों में एक खौप पैदा किया है. विश्व क्रिकेट के बल्लेबाज इस बात को स्वीकार कर चुके हैं. उनकी गेंदबाजी में रन बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन नीदरलैंड्स के 20 साल युवा बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह (Vikram Singh) ने बुमराह को खेलने की ख्वाहिश जाहिर की है.
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा कि ''मैं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को खेलना चाहूंगा. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं इसलिए मैं उन्हें चैलेंज करना चाहूंगा''. उनकी यह तमन्ना जल्द ही पूरी हो जाएगी. क्योंकि विश्व कप में नीदरलैंड्स का 12 नवंबर को भारत से सामना होगा. जहां विक्रमजीत सिंह को बुमराह के खिलाफ खेलने को मौका मिल सकता है.
कौन हैं विक्रमजीत सिंह?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Vikram-Singh-1024x538.jpg)
विक्रमजीत सिंह (Vikramjit Singh) भारतीय मूल के खिलाड़ी है. जो नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम (Netherlands Cricket Team) के लिए क्रिकेट खेलते हैं. बता दें कि विक्रम सिंह भारत के रहने वाले हैं. जिनका जन्म 2003 में भारत के पंजाब प्रांत में हुआ था. उनके दादा खुशी चीमा 1984 के सिख विरोधी दंगों के बाद नीदरलैंड्स भाग गए .
जब विक्रम सिंह 7 वर्ष के थे तब नीदरलैंड में स्थायी रूप से बसने का मन बना लिया. उन्होंने साल 2019 में नीदरलैंड्स के लिए टी20 में डेब्यू किया. बता दें कि विक्रमजीत सिंह ने NED के लिए 26 वनडे मैच खेले है. जिसमें 33.60 की औसत से 860 रन बनाए है. जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. वहीं टी20 करियर की बात करें को उन्होंने 8 मैच खेले हैं. जिसमें सिर्फ 76 रन ही बना सकें.
Tagged:
team india World Cup 2023 jasprit bumrah netherlands Vikramjit Singh Netherlands Cricket Teamऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर