विराट के साथ खेल चुके इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को दिया धोखा, आयरलैंड पहुंचकर वहीं से क्रिकेट खेलने का बनाया मन
Published - 19 Aug 2023, 10:40 AM

Team India: जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में टीम इंडिया (Team India) इन दिनों आयरलैंड के दौरे पर है. जहां तीन टी20 मैचों की की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकबाल डबलिन में खेला गया. जिसे भारत ने डकवर्थ लुईस के आधार पर 2 रनों से जीत लिया. इस दौरे के दौरान एक भारतीय खिलाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जिसने टीम भारतीय टीम को छोड़कर विपक्षी टीम यानी आयरलैंड (Ireland) से ही क्रिकेट खेलने का मन बना लिया. खुद भारतीय खिलाड़ी ने वीडियो में आयरलैंड से खेलने की बात को स्वीकार किया है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उस दगाबाज खिलाड़ी के बारे में...
इस खिलाड़ी ने Team India को छोड़ आयरलैंड से खेलने का बनाया मन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Simi-Singh-2-1024x538.jpg)
टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन ऐसे बहुत खिलाड़ी ही होते है, जिनका मैन इन ब्लू में खेलना का सपना पूरा हो पाता है. अगर जिन प्लेयर्स को भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिलता है. वह अपने देश को छोड़कर दूसरे देश की टीम से क्रिकेट खेलने पहुंच जाते हैं. हम लेख में एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसने घरेलू क्रिकेट में विराट कोहली और ईशांत शर्मा के साथ क्रिकेट खेला है.
दरअसल सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार ऐसे ही एक खिलाड़ी इंटरव्यू किया. जिसने भारत को छोड़कर आयरलैंड क्रिकेट टीम से खेलने का फैसला किया. उस खिलाड़ी नाम सिमरनजीत सिंह उर्फ सिमी सिंह (Simi Singh) है. जिनका जन्म तो भारत में हुआ खेलते आयरलैंड के लिए है, सिमी सिंह ने पत्रकार से बात करते हुए बताया कि वह आयरलैंड टीम से कैसे जुड़े. सिमी सिंह ने बात करते हुए आगे कहा,
''मैं साल 2006 में यहां क्रिकेट खेलने आया. मैने यहां घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लिया. जिसके बाद साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आयरलैंड के लिए डेब्यू किया.''
प्रश्न: क्या आप आयरलैंड क्रिकेट टीम से जुड़ कर खुश है आपका सफर 2017 से लेकर अब तक कैसा रहा ?
जबाव: ''मेरा सफर बहुत अच्छा रहा. इस टीम के साथ जुड़कर मुझे अच्छा लगा. इस देश से मैं दो वर्ल्ड कप खेल चुका हूं. लाइफ में अप एंड डाउन चलते रहते हैं. मेरे नाम चार वर्ल्ड रिकॉर्ड्स है. पिछले साल मैंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नंबर-8 पर बल्लेबाजी करते हुए 100 किया था. वो मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही. बॉलिंग में अच्छे स्टेट्स है. मेरे अपने करियर से संतुष्ट हूं,''
प्रश्न: अगर आपको आयरलैंड की जगह इंडिया से मौके मिलते तो आप इसको कैसे देखते हैं?
जबाव: ''मैं इंडिया के लिए अंडर-17 खेला हूं. इसके अलावा साउथ जोन और नोर्थ जोन के लिए क्रिकेट खेला हूं. हालांकि इंडिया में कंपटीशन बहुत ज्यादा है. इसलिए मुझे U-19 में जगह नहीं मिली थी. इसलिए मैने फैसला किया कि मैं आयरलैंड से क्रिकेट खेलूंगा. अभी तक मेरा फैसला ठीक रहा है. मैं यही चाहता था कि इंटरनेशनल क्रिकेट खेलूं और अभी तक 90 मैच खेल चुका हूं.''
प्रश्न: आप इंडिया में किन खिलाड़ियों के साथ खेले जो टीम इंडिया का हिस्सा रहे? क्या कभी आपने उनसे बात की.
''जबाव: जब मैं इंडिया में U-17 खेला तो उस समय विराट कोहली, ईशांत शर्मा और पंजाब के खिलाड़ी थे.जो इंडिया के लिए खेल चुके हैं. मैं धोनी के खिलाफ में खेल चुका है. आपीएल में खेलने वाले कई खिलाड़ियों के साथ खेल चुका हूं. कुछ मेरे अच्छे दोस्त भी हैं.''
Simi Singh का ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Simi-Singh-1-1024x538.jpg)
अगर बात करें सिमी सिंह के अंतर्राष्ट्रीय करियर की तो वो बहुत ही शानदार रहा है. सिमी सिंह (Simi Singh) ने अपने क्रिकेट करियर में 35 वनडे और 53 टी 20 मैचों में आयरलैंड क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया. टीम के लिए बतौर ऑलराउंडर खेलते हुए सिमी सिंह ने वनडे में 593 रन बनाने के साथ 39 विकेट भी चटकाए हैं. वहीं टी 20 क्रिकेट की बात करें तो सिमी सिंह ने अपने करियर में खेले गए 53 टी 20 मैचों में 296 रन बनाने के साथ साथ 44 विकेट अपने नाम किए हैं.
यहां खुद सुने क्रिकेटर की जुबानी
Tagged:
Iindian cricket team Simi Singh ireland cricket team