Ireland: भारत में क्रिकेट खेलने वाले हर युवा क्रिकेटर का सपना भारतीय टीम में खेलने का होता है। लेकिन कुछ ही खिलाड़ी ऐसे हैं जो टीम इंडिया में आते हैं तो कुछ घरेलू क्रिकेट तक ही सिमट कर रह जाते हैं. इसके अलावा कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो भारत में पैदा हुए लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण भारतीय टीम से नहीं बल्कि दूसरे देश से किया। सिमी सिंह उन खिलाड़ियों में से एक हैं। भारत में जन्में सिमी सिंह आयरलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं। आइए आपको बताते हैं कौन हैं सिमी सिंह।
सिमी सिंह एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते है
आपको बता दें कि 36 साल की सिमी सिंह एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। सिमी सिंह का पूरा नाम सिमरनजीत सिंह है। उनका जन्म पंजाब के साहिबजादा अजीत सिंह नगर में हुआ था। यहीं से सिमी सिंह ने अपना शुरुआती क्रिकेट खेलना शुरू किया। सिमरनजीत सिंह यानी सिमी सिंह को भारत में क्रिकेट खेलने के मौके नहीं मिल रहे थे. इसके बाद सिमी सिंह स्टूडेंट वीजा लेकर आयरलैंड चले। इसके बाद वे वहां क्रिकेट खेलते रहे।
सिमी सिंह ने 2020 में इंटरनेशनल डेब्यू आयरलैंड से किया
इसके बाद साल 2017 में सिमी सिंह ने आयरलैंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलना शुरू किया. बस फिर क्या था उनके क्रिकेट खेलने का करवा ऐसे चलता रहा। देखते ही देखते उनका नाम हर जगह फैलने लगा। साल 2019 में उन्होंने इंटर प्रोविंशियल चैंपियनशिप में आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।
ठीक एक साल बाद, उन्हें आयरलैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला। हालांकि सिमी सिंह का नाम पिछले साल चर्चा में आया था, जहां उन्होंने वनडे क्रिकेट में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। सिमी सिंह ने साल 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
सिमी सिंह का शानदार रहा अंतरराष्ट्रीय करियर
इसके अलावा अगर सिमी सिंह के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने आयरलैंड के लिए अब तक 35 वनडे मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम 39 विकेट दर्ज हैं। साथ ही सिमी सिंह ने भी 593 रन बनाए हैं। इसमें उनका नाबाद शतक उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। उन्होंने आयरलैंड के लिए 53 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं। इसमें उनके नाम 44 विकेट दर्ज हैं। वहीं उनके बल्ले से 296 रन निकले, जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: “कुछ तो शर्म करो”, इधर टीम इंडिया का हुआ बुरा हाल, उधर ड्रेसिंग रूम में पार्टी करते दिखे विराट कोहली