भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड क्रिकेट पर कर रहा है राज, तीनों फॉर्मेट में लगाया रनों का अंबार, अब T20 ब्लास्ट में बरपा रहा है कहर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
T20 Blast 2023: भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड क्रिकेट पर कर रहा है राज, तीनों फॉर्मेट में लगाया रनों का अंबार

T20 blast 2023: इंग्लैंड में इन दिनों टी-20 ब्लास्ट (T20 blast 2023) खेला जा रहा है. जिसमें एक बाद एक रोमांचक मुकाबले और पारियां देखने को मिल रही है. वहीं इस लीग में भारतीय मूल का खिलाड़ी इंग्लैंड की सरजमीं पर अपना परचम लहरा रहा है. उन्होंने इस लीग में शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश खिलाड़ियों के सामने अपना लोहा मनवाया है. तो चलिए जानते इस धुरंधर खिलाड़ी के बारे में...

T20 blast 2023 में इस भारतीय मूल के खिलाड़ी ने मचाया कहर

publive-image

भारतीय मूल के खिलाड़ी रवि बपोरा (Ravi Bopara) टी-20 ब्लास्ट (T20 blast 2023) में अपना जलवा दिखा रहे हैं. उन्होंने इस लीग में एक बाद एक शानदार पारियां खेली है. जिसकी वजह से उनकी टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 10 मुकाबले में 411 रन बनाए हैं.

इस दौरान उनेके बल्ले से 2 अर्धशतक और 1 अर्धशतक देखने को मिला. ससेक्स की ओर से खेलने वाले 38 वर्षीय इंग्लिश ऑलराउंडर रवि बोपारा ने टी-20 ब्लास्ट (T20 blast 2023) में मिडिलसेक्स के खिलाफ 49 गेंदों पर 144 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. उनकी अपनी पारी में 14 चौके और शानदार 12 छक्के शामिल रहे. यह उनकी अभी तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है.

तीनों फॉर्मेट में लगाया रनों का अंबार

ravi bopara Ball Tampering

रवि बपोरा (Ravi Bopara) इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ी है. वह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में से एक है. उन्होंने 13 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें जिनकी 19 पारियों में 575 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक उनके नाम रहे.

जबकि वनडे में 120 मैच खेले हैं, जिसमें 30 की औसत से 2695 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 14 अर्धशतक देखने को मिले. जबकि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की बात करें तो रवि बपोरा (Ravi Bopara) ओवर ऑल 447 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 8853 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शकत और 45 अर्धशतक शामिल है.

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा ने अपने ही दोस्त की पीठ में घोपा छुरा, अब संन्यास के अलावा नहीं बचा कोई रास्ता, करियर हुआ खत्म!

Ravi Bopara T20 Blast 2023