New Update
T20 World Cup 2024: भारत में कई शानदार क्रिकेटर हैं. लेकिन कुछ ही खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो राष्ट्रीय टीम यानी टीम इंडिया तक पहुंच पाते हैं. इसलिए कई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित रह जाते हैं. टीम इंडिया में मौके न मिलता देख कई खिलाड़ी अपने क्रिकेट करियर को बेहतरी के लिए भारत छोड़कर दूसरे देशों में खेलने लगे.
ऐसा ही एक खिलाड़ी हाल ही में सामने आया है, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए यूएसए टीम के लिए खेलता नजर आया. आइए आपको बताते हैं कि यह कौन सा प्लायर है.
ये भारतीय खिलाड़ी T20 World Cup 2024 में अमेरिका से खेलगा
- मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा.
- जून में होने वाले मेगा इवेंट के लिए सभी टीमें अपनी टीम की घोषणा कर रही हैं.
हाल ही में यूएसए क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम की घोषणा की. इस दौरान कई भारतीय खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा मिलिंद कुमार की हो रही है. - आपको बता दें कि इस खिलाड़ी का जन्म दिल्ली में हुआ था. उन्होंने दिल्ली और त्रिपुरा के लिए रणजी ट्रॉफी भी खेली .
- साथ ही दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल भी खेला, जहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने घरेलू सीज़न में अच्छा प्रदर्शन किया.
अच्छे प्रदर्शन के बाद मिलिंद कुमार को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली
- वह रणजी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. लेकिन इन सबके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला.
- मिलिंद कुमार 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए भी खेले थे. केएल राहुल, जयदेव उनादकट और मयंक अग्रवाल के साथ भी खेले थे.
- उन्होंने रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली में भी अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन मिलिंद कुमार भारत के लिए डेब्यू नहीं कर सके.
- ऐसे में उन्होंने भारत छोड़ दिया और अमेरिका क्रिकेट टीम के लिए खेलना शुरू कर दिया. वह 2021 से अमेरिकी क्रिकेट में एक जाना-माना नाम हैं
- उन्होंने फिलाडेल्फिया फ़िलीज़ के लिए छोटी लीग क्रिकेट खेलना शुरू किया.
- इसके बाद इसी साल उन्होंने कनाडा के खिलाफ टी20 डेब्यू किया. अब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए यूएसए टीम में जगह बना ली है.
मिलिंद कुमार को कम आंकना एक बड़ी गलती होगी
- अमेरिका के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेलने वाले मिलिंद कुमार के घरेलू करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत में बेहद अच्छा प्रदर्शन किया.
- उन्होंने 45 फर्स्ट क्लास, 65 लिस्ट ए और 61 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 2988, 2023 और 1196 रन बनाए हैं
- इन मैचों में मिलिंद ने 10 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं. ऐसे में इस 33 साल के खिलाड़ी को कम आंकना सही नहीं है.
ये भी पढ़ें : रोहित-विराट या बुमराह नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी अकेले दम पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को बनाएगा वर्ल्ड चैंपियन!