Team India:आईपीएल का रोमांच खत्म हो चुका है. अब टीम इंडिया के क्रिकेट फैंस को टी20 वर्ल्ड कप का इंतजार है. टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से शुरू हो रहा है, जो करीब एक महीने तक चलेगा. इस बार वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेल रही हैं और तीन नई टीमें यूएसए, युगांडा और अमेरिका पहली बार टूर्नामेंट में खेलने जा रही हैं.
वैसे तो कुछ देशों के क्रिकेटरों के बारे में पूरी दुनिया अच्छे से जानती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारतीय है और भारत के लिए आईपीएल खेलता है. यह खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में भी फंसा था। लेकिन इसके बावजूद अमेरिका ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह दी और अब वह भारत के खिलाफ खेलेगा। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
Team India के खिलाफ खेलेगा यह भारतीय खिलाड़ी
- दरअसल हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि अमेरिका टीम के खिलाड़ी हरमीत सिंह हैं.
- आपको बता दें कि हरमीत सिंह 12 जून को टीम इंडिया (Team India) से भिड़ने वाले हैं. जानकारी के लिए बता दें कि हरमीत सिंह एक भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं.
- उनका जन्म मुंबई में हुआ था. वे मुंबई और त्रिपुरा के लिए खेल चुके हैं. इतना ही नहीं, वे 2012 में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप भी खेल चुके हैं.
- वे आईपीएल 2013 में भी खेल चुके हैं. वे इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान राजस्थान रॉयल्स टीम के सदस्य थे.
हरमीत सिंह पर मैच फिक्सिंग का आरोप
- हरमीत सिंह पर आईपीएल में खेलते हुए मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगा था.
- यह आरोप साल 2013 के दौरान लगा था. स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के कारण वे बदनाम हो गए थे.
- हालांकि, इसका स्पॉट फिक्सिंग से कोई लेना-देना नहीं था. वे बस किसी की राजनीति का शिकार हुए थे. एक आरोपी ने उनका नाम लिया और जांच भी उन पर आ गई.
- जांच अधिकारी ने यह भी कहा कि हरमीत ने कुछ नहीं किया है और वे बीसीसीआई से बात करेंगे.
- लेकिन इससे लोगों की धारणा नहीं बदल सकी. ऐसे में उनके लिए भारतीय टीम (Team India) के दरवाजे बंद हो गए.
हरमीत सिंह भारत के लिए विश्व कप और आईपीएल खेल चुके
- काफी कोशिशों के बाद भी उनका चयन भारतीय टीम (Team India) में नहीं हुआ.
- निराश होकर हरमीत अमेरिका में जाकर बस गए. वहां उन्हें कुछ नियमों का पालन करके अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलने का मौका मिला.
- अगर उनके करियर की बात करें तो वे 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में त्रिपुरा के लिए 8 मैच खेलकर 13 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
- अगस्त 2021 में वे सिएटल चले गए जहां उन्होंने माइनर लीग क्रिकेट में सिएटल थंडरबोल्ट्स की कप्तानी की.
- मार्च 2024 में उन्हें कनाडा के खिलाफ टी20 विश्व कप के लिए यूनाइटेड स्टेट्स टीम में शामिल किया गया.
7 अप्रैल 2024 को कनाडा के खिलाफ यूएसए के लिए अपना टी20 डेब्यू किया.
ये भी पढ़ें :भारत का T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतना हुआ तय! ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी