"वहां होता तो...", भारत छोड़ विदेशी टीम में शामिल हुआ भारतीय क्रिकेटर, अब अपने ही देश के खिलाफ उगला जहर

Published - 17 Nov 2023, 09:07 AM

Team India: "वहां होता तो...", भारत छोड़ विदेशी टीम में शामिल हुआ भारतीय क्रिकेटर, अब अपने ही देश के...

टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ खेलना हर भारतीय का सपना होता है कि वह एक दिन मैन इन ब्लू की जर्सी पहनकर खेले और अपने देश का नाम रौशन करें. लेकिन सभी प्लेयर्स को मौका नहीं मिल पाता है. मगर चंद किस्मत वाले प्लेयर्स को ही चांस मिल पाता है. यहीं कारण है उनमुक्त चंद समेत कई खिलाड़ियों ने भारत छोड़ दूसरे देशों से खेलने का निर्णय लिया. वहीं अब एक भारतीय खिलाड़ी UAE की ओर खेलता है. जिसने भारत के खिलाफ ही ठेस पहुंचाने वाला बयान दिया.

Team India: अपने ही देश के खिलाफ उगला जहर

chirag suri
chirag suri

भारतीय मूल के खिलाड़ी चिराग सूरी (Chirag Suri) का टीम इंडिया (Team India) टीम इंडिया में खेलने का सपना पूरा नहीं हो सका. क्योंकि वह अपने परिवार के साथ साल 2004 में संयुक्त अरब अमीरात चले गए, जहां उन्हें UEA की टी म से क्रिकेट खेलका मौका मिला. उन्होंने साल 2018 में इस टीम के लिए डेब्यू किया. उन्होंने भारतीय क्रिकेट पर अपनी राय रखते हुए कहा,

''अगर मैं इंडिया में रहता और वहां क्रिकेट में करियर बनाना काफी मुश्किल होता. वहां करोड़ो लोग है जिनका टैलेंट खराब हो रहा है. वहां काफी लोग है जिन्हें ऊपर आने और अपनी रैंक सुधारने में काफी मुश्किलें हुई. यह हमने नोटिस किया.''

Chirag Suri
Chirag Suri

कौन है यह Chirag Suri?

chirag Suri
chirag Suri

चिराग सूरी (Chirag Suri) का जन्म 18 फरवरी 1995 को दिल्ली में हुआ. लेकिन वह अपने परिवार के साथ साल 2004 में संयुक्त अरब अमीरात चले गए. उन्होंने रेप्टन स्कूल दुबई में पढ़ाई की . साल 2013 तक वह हेरियट-वाट यूनिवर्सिटी दुबई में बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे . उसके बाद उन्होंने 2014 में UEA की अंडर-19 के लिए प्रतिनिधित्व किया.

सूरी अब UAE की टीम से क्रिकेट खेलते हैं. उनका डेब्यू 2018 में हुआ. उन्होंने अभी तक 37 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें 25.26 की औसत से 946 रन बनाए हैं. जबकि 31 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें जिसमें 7 अर्धशतकों की मदद से 817 रन बनाए,

यह भी पढ़े: फाइनल से पहले मिचेल स्टार्क ने भरी हुंकार, बताया किस प्लान के साथ भारत को थमाएंगे हार, 6वीं बार बनेंगे चैंपियन

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.