55 शतक-19 हजार से ज्यादा रन, भारत से गद्दारी कर साउथ अफ्रीका का सुपरस्टार बना ये खिलाड़ी, कप्तान बनकर टीम को दिलाई बड़ी-बड़ी जीत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Indian origin Hashim Amla left Team India and played cricket for South Africa

टीम इंडिया (Team India) में एक से बढ़कर एक दिग्गज बल्लेबाजों की भरमार है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का डंका बजाया है. क्रिकेट इतिहास में अभी तक उनसे बड़ा खिलाड़ी नहीं हुआ है. जिसने 100 शतक लगाने का कारनामा किया.

लेकिन हम आपको इस लेख में ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं. जिसकी तुलना समय- समय पर सचिन तेंदुलकर से की जाती रही है. मगर इस खिलाड़ी भारत को छोड़ साउथ अफ्रीका से खेलते हुए एक खास पहचान बनाई. ये खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में 55 शतक लगा चुका है. जबकि 19 हजार से ज्यादा रन अपने खाते में जोड़ चुका है. आइये जानते हैं विस्तार से जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...

Team India को छोड़ साउथ अफ्रीका में गाड़े झंडे

publive-image

साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. उन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी लोहा मनवाया है. क्या आप जानते हैं हासिम अमला के मूल के रहने वाले है? यह जानकर आप भी तोड़ा हैरान हो सकते हैं और आप भी क्रिकेट फैंस की तरह यही सोच रहे होंगे कि काश हाशिम अमला टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते तो भारतीय टीम को एक और सुपरस्टार क्रिकेटर मिल जाता?

हाशिम अमला का जन्म भले साउथ अफ्रीका के डरबन में हुआ हो, लेकिन वह भारतीय मूल के कहलाए जाएंगे. क्योंकि उनके दादा 1927 में भारत के सूरत से दक्षिण अफ्रीका चले गए थे. जहां 31 मार्च 1983 को हासिम अमला का जन्म हुआ. उन्होंने हाई स्कूल के बाद से क्रिकेट में खेलने का मन बना लिया था.

उन्हें 21 साल की छोटी उम्र में क्वाज़ुलु-नटाल का कप्तान नियुक्त किया गया. उन्हेने U-19 में साउथ अफ्रीका ए टीम के कप्तान भी रहे. जिसके बाद इस खिलाड़ी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वह साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक है. इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स इपने नाम किए.

भारत के खिलाफ ऐसा रहा प्रदर्शन

Hashim-Aml

हाशिम अमला (Hashim Amla) ने भारत की धरती पर कमाल का प्रदर्शन किया है. सबसे पहले टेस्ट की बात करें तो उन्होंने साल 2004 से लेकर 2018 टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ 21 मैच खेले. जिसमें 43.65 की शानदार औसत से 1528 रन बनाए. वहीं एकदिवसीय क्रिकेट की पर नजर डाले तो 26 ODI मैच खेले है. जिसमें 938 रन बनाए. जिसमें 138 रनों की नाबाद सर्वाधिक पारी भी खेली. वहीं भारत के खिलाफ 5 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 61 रन बनाए.

ये बड़े रिकॉर्ड्स किए अपने नाम

दाएं हाथ के बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) ने जुलाई साल 2012 में द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ  नाबाद 311 रन की पारी खेली थी. किसी भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज के द्वारा बनाया जाने वाला सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर हैं.

इसके अलावा दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला ने तीनों प्रारूपों में दक्षिण अफ़्रीका के लिए खेला है. जिसमें अमला के नाम सबसे तेज 2000, 3000, 4000, 5000, 6000 और 7000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड  अपने नाम किया वह सबसे तेज वनडे में शतक10  लगाने वाले पहले क्रिकेटर है.

ऐसा हासिम अमला का सफर

publive-image

भारती मूल के खिलाड़ी हाशिम अमला (Hashim Amla) ने साउथ अफ्रीका के लिए साल 2004 में अपने पहला टेस्ट मैच खेला. दिलचस्प बात यह कि उन्होंने भारत के खिलाफ ही अपना डेब्यू मैच ईडन गार्डन में खेला. उसके 4 साल बाद वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ अपना डेब्यू किया. जबकि 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  टी20 में डेब्यू किया था.

हाशिम अमला ने टेस्ट में 124 मैच खेले. जिसमें 28 शतक और 41 अर्धशतक की मद्द से 9282 रन बनाए. जबकि ODI में  181 मैच खेले जिसमें 8113 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक औ 39 अर्धशतक देखने को मिले. जबकि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी20 44 मैच खेले. जिसमें 1277 रन बनाए.

यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं मिली जगह, तो इस भारतीय दिग्गज ने हमेशा के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने से किया मना, जल्द करेगा संन्यास का ऐलान

team india indian cricket team hashim amla south africa cricket team