"क्रिकेट तुम्हारे बस की नहीं..." भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ ताश के पत्तों की तरह बिखरी पाकिस्तान टीम, सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

Published - 28 Sep 2025, 09:46 PM | Updated - 28 Sep 2025, 09:47 PM

IND vs PAK

IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच इस समय एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। खिताबी मैच में सिक्का कप्तान सूर्या के पक्ष में गिरा और बिना वक्त गंवाए कप्तान ने पाकिस्तान को पहले बैटिंग का न्योता दे दिया। पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही।

पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान (IND vs PAK) को फखर जमान और साहिबजादा फरहान ने शानदार शुरुआत दी थी, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तानी बल्लेबाजी लाइनअप पूरी तरह से फ्लॉप रही।

एक समय 200 का आंकड़ा पार करती नजर आ रही ग्रीन आर्मी 19.1 ओवर में 146 रन ढेर हो गई। हालांकि, यह समस्या पाकिस्तान (IND vs PAK) की पूरी टूर्नामेंट में बनी हुई थी जो फाइनल में भी जारी रही। इसके बाद अब खुद पाकिस्तानी फैंस अपनी टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

IND vs PAK: पाकिस्तान को मिली थी शानदार शुरुआत

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करनी उतरी पाकिस्तान (IND vs PAK) को फखर जमान और साहिबजादा फरहान की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर में 84 रन जोड़े थे, जिसमें अकेले फरहान ने 38 गेंदों पर 57 रन बनाए थे।

हालांकि, फरहान का विकेट गिरते ही पाकिस्तानी टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढह गया और भारत के सामने 19.1 ओवर में सिर्फ 146 रन पर सिमट गई। एक समय पाकिस्तान (IND vs PAK) ने 11.2 ओवर में 100 का आंकड़ा भी पार कर लिया था, लेकिन इसके बाद उनकी आधी टीम 131 रन पर पवेलियन लौट गई थी।

फाइनल में इस तरह के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस पाकिस्तानी बल्लेबाजी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। जबकि भारतीय फैंस भी उनके मजे लेने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हट रहे।

फैंस ने लिए पाकिस्तान के मजे

फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान (IND vs PAK) की बेहद खराब बल्लेबाजी के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। एक फैन ने लिखा कि पाकिस्तानी टीम ब्लैंडर ना करें ये असंभव है। जबकि एक फैन ने लिखा कि पाकिस्तान ही खुद को तबाह कर लेती है। जबकि एक फैन ने कटोरे की तस्वीर लगाकर कहा कि इसी के कारण यह टीम बिखारीस्तान है।

बता दें कि, पाकिस्तान (IND vs PAK) को इन आलोचनाओं का सामना इसलिए करना पड़ रहा है, क्योंकि एक समय फाइनल में पाकिस्तानी बल्लेबाजी काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन मिडिल ओवरों में आते ही एक बार फिर पाक टीम ढेर हो गई।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन

IND vs PAK: टॉस जीतकर सूर्या ने किया पहले गेंदबाजी का चयन, हार्दिक पंड्या समेत ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर

Tagged:

india vs pakistan Asia Cup Final Asia Cup 2025 IND vs PAK Final
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में।

फखर जमान और साहिबजादा फरहान ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े

पाकिस्तान की पूरी टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑल आउट हो गई।