टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाना खिलाड़ियों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। जहां आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन कर कुछ खिलाड़ी टीम में एंट्री मार लेते हैं, वहीं कई खिलाड़ियों को टीम में शामिल होने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ जाता है। इस बीच कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी होते हैं जो अपना करियर बचाने के लिए दूसरे देशों की टीमों से खेलना शुरू कर देते हैं। ऐसा ही एक और खिलाड़ी सामने आया है। इस खिलाड़ी ने भारत के सबसे बड़े दुश्मन देश का प्रतिनिधित्व करने का फैसला किया है।
Team India का छोड़ इस देश के लिए खेलेगा यह स्पिनर
- दरअसल, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने भारत दौरे के लिए अपनी अंडर-19 टीम की घोषणा की है, जिसमें कुल 16 खिलाड़ियों का शामिल किया गया है।
- चयनकर्ताओं ने सभी जॉन के खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है। इस बीच भारत मूल के एक खिलाड़ी को भी ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम में चुना है।
- ऑस्ट्रेलिया चयनकर्ताओं ने ने अंडर-19 टीम के लिए स्पिनर विश्व रामकुमार का चयन किया है। वह हरजस सिंह और हरकीरत बाजवा के बाद ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले तीसरे भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं।
INDIAN HERITAGE BOY SELECTED FOR AUSTRALIA U19...!!! 😳
- Vishwa Ramkumar, a leg-spinner has been selected in the Australian squad for the upcoming U19 tour of India. pic.twitter.com/aAVlug9Z3Z
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 9, 2024
भारत दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया टीम
- इन दोनों खिलाड़ियों ने फरवरी में खेले गए आईसीसी पुरुष अंडर 19 विश्व कप 2024 में शिरकत की थी। युवा चयन पैनल ने राज्य प्रतिभा प्रबंधकों के सहयोग से सितंबर में शुरू होने वाली भारत में बहु-प्रारूप श्रृंखला के लिए टीम का चयन किया।
- बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम को टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ तीन 50 ओवर के मुकाबले खेलने हैं, जबकि दो मैच चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे।
- इन मैच की मेजबानी भारत करेगा। मालूम हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 22 नवंबर से पांच मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा।
भारत-ऑस्ट्रेलिया की युवा टीम के बीच होगी टक्कर
- पहला मुकाबला ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है। 6 दिसंबर से दूसरे मैच का आयोजन किया जाएगा। वहीं, पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की मेजबानी सिडनी क्रिकेट ग्राउंडर करेगा।
- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह पक्के करने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है। हालांकि, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और भारत की युवा टीम एक-दूसरे को टक्कर देगी।
IND vs AUS: भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की टीम
थॉमस ब्राउन, साइमन बडगे, ज़ैक कर्टन, रिले किंग्सेल, एलेक्स ली-यंग, स्टीवन होगन, लिंकन हॉब्स, हैरी होकेस्ट्रा, क्रिश्चियन होवे, एडन ओ'कॉनर, ओली पैटरसन, ओली पीक, विश्व रामकुमार, लाचलान रानाल्डो, हेडन शिलर, एडिसन शेरिफ.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: इस भारतीय खिलाड़ी ने अचानक ऑस्ट्रेलिया से खेलने का किया फैसला, बोर्ड ने कर दिया ऐलान