IPL 2020: लगातार फ्लॉप हो रहे इस खिलाड़ी के करियर पर बोले गौतम गंभीर, कहा जल्द हो जायेगा खत्म

Published - 05 Oct 2020, 06:23 PM

खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के 13वें सीजन में कई खिलाड़ी ऐसे है जो अपने टैलेंट का दम दिखाकर अपनी टीम को एक के बाद एक मैच जिता रहे हैं. वही कई खिलाड़ी अभी भी ऐसे है जिनका बल्ला अभी तक शांत दिख रहा है. राजस्थान रॉयल्स की टीम में भी दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका प्रदर्शन पिछले चार मैचों में बेहद ख़राब रहा है. वही पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इन खिलाड़ी के फ्लॉप होने पर ये सवाल खड़ा कर दिया.

गौतम ने रॉबिन उथप्पा पर गंभीर बात कह दी

रॉबिन उथप्पा ने अबतक आईपीएल-2020 में अपने प्रदर्शन से निराश किया है. उथप्पा 4 मैचों में सिर्फ 33 रन बना सके हैं. 4 से में 3 पारियों में तो उथप्पा ने दहाई का आकड़ा भी पार नहीं किया हैं. शारजाह जैसी पाटा पिच पर भी रॉबिन उथप्पा 9 और 5 रनों की पारी खेली पाए.

इसके बाद दुबई में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ उनके बल्ले से महज 2 रन निकले. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ वो मात्र 17 रन ही बना सके और आउट हो गए. रॉबिन उथप्पा को भारतीय टीम का एक अनुभवी और शानदार बल्लेबाज माना जाता था.

लेकिन वो इस साल कुछ खास करते हुए नहीं नज़र आए. आईपीएल-2020 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें 3 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया था. वही पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर का मानना है कि अगर वो ऐसा ही करते रहे तो उन्हें टीम से बाहर होने में समय नहीं लगेगा.

रॉबिन उथप्पा के प्रदर्शन पर गौतम ने ते कहा

गौतम गंभीर

पूर्व भारतीय और भाजपा के नेता गौतम गंभीर ने रॉबिन उथप्पा के प्रदर्शन पर कहा कि

"रॉबिन उथप्पा और रियान पराग के लिए समय खत्म हो रहा है. रॉबिन उथप्पा को काफी उम्मीदों के साथ खरीदा गया है. लेकिन वो खुद को साबित नहीं कर पा रहे हैं. रॉबिन उथप्पा को मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी दी गई और बीच के ओवर में वो उनसे अच्छी बल्लेबाजी चाहते हैं लेकिन अबतक उथप्पा नाकाम नज़र आए हैं."

राजस्थान रॉयल्स ने अभीतक जीते है इतने मुकाबले

स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल-2020 में जीत के साथ आगाज किया था. इसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 16 रनों से हराया था. वही उनका दूसरा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के साथ था जहा उन्होंने पंजाब की टीम को 4 विकेट से हराया. लेकिन उन्हें अपने तीसरे और चौथे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. जिसमें केकेआर और आरसीबी जैसी बड़ी टीमों से हार गई थी.