671 मिनट तक पाकिस्तान को रूलाए खून के आंसू, दोहरा शतक ठोक इतिहास रचने वाले भारतीय क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ ने छोड़ी दुनिया

author-image
Nishant Kumar
New Update
Anshuman Gaekwad, Team India, Sunil Gavaskar

Anshuman Gaekwad: क्रिकेट के मैदान पर विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कभी हार न मानने वाले भारत के महान पूर्व क्रिकेटर-बल्लेबाज अंशुमान गायकवाड़ कैंसर से जंग हार गए। गुरुवार रात ब्लड कैंसर के चलते उनका निधन हो गया। 71 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसे में उनके निधन के बाद आइए आपको उनकी उस पारी के बारे में बताते हैं, जब उन्होंने 671 मिनट तक पाकिस्तान पर कहर बरपाया था।

Anshuman Gaekwad ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी शानदार पारी

  • बता दें कि दिवंगत क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ (Anshuman Gaekwad ) अपने क्रिकेट करियर के दौरान लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के दाहिने हाथ माने जाते थे।
  • उन्होंने गावस्कर के साथ ओपनिंग भी की है, जहां उन्होंने कई बार शानदार पारियां खेली हैं।
  • लेकिन 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई उनकी 201 रनों की पारी हर भारतीय क्रिकेट फैन को याद रहेगी।
  • गायकवाड़ ने सितंबर 1983 में खेले गए जालंधर टेस्ट मैच में 671 मिनट तक बल्लेबाजी करके पाकिस्तानी गेंदबाजों को परेशान किया था।
  • उन्होंने 436 गेंदों पर 201 रन बनाए थे, जिसमें 17 चौके शामिल थे।

पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक बनाया

  • अंशुमान गायकवाड़ (Anshuman Gaekwad ) ने उस टेस्ट में वाकई धमाल मचा दिया था।
  • उनकी पारी 671 मिनट तक चली थी। यह उस समय प्रथम श्रेणी क्रिकेट का सबसे धीमा दोहरा शतक था।
  • पाकिस्तान की खूंखार गेंदबाजी के खिलाफ गायकवाड़ की पारी हमेशा याद रखी जाएगी, वहीं 1979 में कानपुर में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका शतक भी खास था।
  • यह शतक इसलिए खास था क्योंकि यह युवा और तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल की गेंदबाजी के खिलाफ आया था!

दिग्गज क्रिकेटर के निधन से शोक में डूबा क्रिकेट जगत

  • अंशुमान गायकवाड़ (Anshuman Gaekwad) के निधन से क्रिकेट जगत शोक में है।
  • वह पिछले कुछ समय से लंदन में ल्यूकेमिया का इलाज करा रहे थे। उनका इलाज किंग्स कॉलेज, लंदन में हुआ था।
  • वह पिछले महीने ही भारत लौटे थे। बीसीसीआई ने हाल ही में उनके इलाज के लिए 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की थी।
  • लेकिन वह अपनी जिंदगी की जंग हार गए। अपने 12 साल के क्रिकेट करियर में उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले और 2254 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी लगाए।

ये भी पढ़ें: T20 क्रिकेट में जल्द खत्म हो जाएगा पावरप्ले, अब इस नए नियम से खेला जाएगा मैच, भारतीय दिग्गज ने दिया सुझाव

team india sunil gavaskar Anshuman Gaekwad Anshuman Gaekwad Death