Sanju Samson: वेस्टइंडीज दौरे पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) मौका मिला है. लेकिन वह इस अवसर का पूरी तरह से फायदा उठा नहीं सकें. संजू वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज में फ्लॉप होते हुए नजर आ रहे हैं. क्योंकि कप्तान ने शुरुआत के दोनों मैचों की प्लेइंग-11 में शामिल किया.
मगर संजू कप्तान का भरोसा नहीं जीत पाए, उन्होंने टी20 के 2 मौचों में सिर्फ 19 रन ही बनाए. उनके फ्लॉप शॉ को देखने के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने उन्हें बड़ी नसीहत दी. अगर वह जल्द इन मौकों पर खरा नहीं उतर पाते हैं उनकी जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा को चुना जा सकता है.
Saju Samson को पूर्व खिलाड़ी ने दी बड़ी नसीहत
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कामेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को बड़ी नसीहत दी है. अगर वह जल्द ही उनकी इस सलाह पर काम नहीं करते हैं तो उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
आकाश चोपड़ा का मानना है कि उन्हें मिल रहे मौको भरपूर फायदा उठाना चाहिए. ईशान तो अपने प्रदर्शन से टॉप पर चल रहे हैं उन्हें भी याद रखना चाहिए नहीं तो जीतेश शर्मा को उनकी जगह चुना जा सकता है. आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,
''संजू सैमसन को समय खराब नहीं करना चाहिए. यदि वह ऐसा करते है तो उन्हें याद रखना होगा कि ईशान किशान अपनी फॉर्म से टॉप चल रहे हैं लेकिन संजू फॉर्म में नहीं है और जीतेश शर्मा टीम आ सकते हैं''
संजू सैमसन के करियर पर लटकी तलवार
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को मिल रहे मौको का दोनों हाथों लूटना होगा. नहीं तो उन्हें टीम से बाहर जाने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. बता दें कि संजू को टी20 और वनडे टीम के लिए चुना गया है.मगर संजू ने अपने प्रदर्शन पूरी तरह से निराश किया.
अगर उनके आकंड़ों पर नजर डाली तो उन्होंने वनडे सीरीज के 2 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 9 और 51 रन बनाए है. चलो यहां तो ठीक-ठाक प्रदर्शन कहा जा सकता है लेकिन टी20 संजू 2 मुकाबलों में 7 और 12 रन का स्कोर ही बनाए पाए. जो कि इस खिलाड़ी सूट नहीं करता है.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
संजू सैमसन (Sanju Samson) का खराब प्रदर्शन रहा तो उन्हें अगले दौरे पर टाटा बॉय-बॉय कर दिया जाएगा. जबकि उनकी जहग विस्फोटक बल्लेबाज जीतेश शर्मा (Jitesh Sharma) को चुना जा सकता है. जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से आईपीएल में गहरी छाप छोड़ी है. जितेश आईपीएल में पंजाब के लिए खेलते हैं. उन्होंने इस सीजन 14 मैच खेले. जिसमें 309 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने कई मैच जिताऊ पारियां भी खेली. ऐसे में उन्हें संजू सैमसन की जगह अगली सीरीज में मौका दिया जा सकता है.
यह भी पढ़े: एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, 51 शतक लगाने वाले खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास