इरफ़ान पठान ने धोनी पर कसा था तंज, अब दिए और ज्यादा खुलासे करने के संकेत

Published - 06 Oct 2020, 12:00 PM

खिलाड़ी

टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज इरफ़ान पठान ने अपने समय में क्रिकेट जगत में अपना अलग मुकाम बनाया था. उनकी गेंदबाजी के सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज खेलने से डरते थे. लेकिन वही मैदान से दूर हो जाने के बाद, अब उनके फैंस कमेंट्री और सोशल मीडिया पर रिएक्शन देते हुए देखे जाते हैं. उन्होंने मंगलवार को चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे ये कह डाला.

इरफ़ान पठान ने धोनी से क्या कहा था

भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके इरफ़ान पठान अपनी टीम में एक अच्छे और धाकड़ ऑलराउंडर के रूप में देखे जाते थे. लेकिन अब वो अपने सोशल मीडिया पर रिएक्शन के लिए पहचाने जाते हैं. दरअसल महेंद्र सिंह धोनी के फ्लॉप प्रदर्शन के दौरान इरफान पठान ने गेरे में लेते हुए कहा था कि

किसी के लिए उम्र महज एक अंक है, लेकिन बाकी खिलाड़ियों के लिए वो टीम से बाहर जाने का रास्ता.

फैंस से क्या बोले इरफ़ान पठान

इरफ़ान पठान के इस ट्वीट के बाद फैंस ने उन्हें काफी बुरा भला कहा था. जो शायद उनको बिलकुल भी पसंद नहीं आया. इस लिए उन्होंने एक ट्विटर पर ट्वीट करते हुए फैंस से कहा कि

"सिर्फ दो लाइन पढ़ने में सर घूम गया, पूरी किताब पढ़ने में तो चक्कर भी आ सकते हैं."

धोनी के फ्लॉप होने पर हुआ था ट्विटर वॉर

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस आईपीएल-2020 के शुरूआती मैच से ही फ्लॉप होते हुए देखा है. लंबे समय से बाद मैदान पर वापस आकर खेलना धोनी के लिए बहुत मुश्किल था. जो हम लोगों ने यूएई में चल रहे आईपीएल-2020 के 13वें सीजन में साफ़ तौर से देखा है.

आईपीएल-2020 के 14वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी को रनिंग करते समय काफी परेशान होते हुए देखा गया है. इस मुकाबले की बात करे, तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 165 रन का लक्ष्य रखा था.

जबाव में उतरी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की 157 रन पर सिमट गई और इस मुकाबले को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 7 रन से जीत लिया था. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला बोला तो जरुर, लेकिन उसके बावजूद उनको इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. वही अभी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 5 मुकाबले में केवल 2 में जीत मिली है, बाकी 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.

Tagged:

महेंद्र सिंह धोनी इरफान पठान आईपीएल 2020