VIDEO: आउट या नॉट-आउट? शुभमन गिल के विकेट पर मचा बवाल, भारतीय फैंस ने अंपायर पर लगाए बेईमानी के आरोप

author-image
Rubin Ahmad
New Update
VIDEO: आउट या नॉट-आउट? Shubman Gill के विकेट पर मचा बवाल, भारतीय फैंस ने अंपायर पर लगाए बेईमानी के आरोप

Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चौथे दिन का खेल जारी है.ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे. इसके बाद मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 8 विकेट गंवा कर 270 रन बनाए. टीम ने दूसरे सेशन के दौरान पारी घोषित कर दी. अब भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला है.

जिसके जवाब में टीम इंडिया को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा. लंच से पहले ही भारतीय टीम को दूसरी पारी में शुभमन गिल (Shubman Gill) के रूप में बड़ा झटका लगा है. उनके विकेट के बाद सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया पर बेईमानी के आरोप लगाए जा रहे हैं

Shubman Gill के विकेट पर छिड़ा विवाद

publive-image

भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए अच्छी लय में नजर आ रहे थे. उन्होंने बड़ी सूझबूझ से बैटिंग करते हुए कुछ अच्छे शॉट्स लगाए. लेकिन वह भारत की पारी के दौरान 7वें ओवर में बोलैंज के ओवर में 18 रन बनाकर आउट हो गए.

लेकिन उनके इस विकेट के बाद अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं. क्योंकि स्लिप में तैनात ग्रीन ने उनका कैच पकड़ा, लेकिन उसमें यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि कैच क्लियर है या नहीं. थर्ड अंपायर ने बार-बार रिप्ले देखा.

उन्हें पर्याप्त सबूत नहीं मिला कि जिससे वह कह सके कि गेंद ने जमीन को कैच से पहले छुआ है , इसलिए अंपायर ने गिल को आउट दे दिया. लेकिन देखने में ऐसा लग रहा कि गेंद ने जमीन को छुआ है. जिसकी वजह से फैंस ने सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया पर बेईमानी के आरोप लगाए हैं.

सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

यहां देखे वीडियो...

यह भी पढ़ेअपने पिता की राह पर चला ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, वर्ल्ड कप 2023 में बनेगा टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन

shubman gill IND vs AUS 2023 ICC WTC 2023