IND vs ENG: विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं. तीसरे दिन यह मैच एक रोमांचक मुकाबले पर आ खड़ा हुआ हैं. भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 255 रनों पर सिमेट गई. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड की टीम ने 1विकेट के नुकसान पर 67रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 332 रनों की दरकार है.
भारत की ओर से दूसरी पारी में शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से शतकीय पारी देखनों मिली. ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने 45 रनों का योगदान दिया. इन दोनों प्लेयर्स की पारी के दम पर ही टीम इंडिया 398 रनों की बढ़त बनाने में सफल रही. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका तो सोशळ मीडिया पर भड़क गए फैंस.
गिल-अक्षर के अलावा नहीं चला किसी का बल्ला
भारत (IND vs ENG) ने दूसरी पारी में 398 रनों की बढ़त बना ली है. इस मैच को यहां जीतने के लिए इंग्लैंड के पास पूरे 2 दिन का समय है. मैच ड्रॉ होने के आसार ना के बराबर बनते दिख रहे हैं. इंडिया को इस मैच को जीतने के लिए 10 विकेट की दरकार होगी. बता दें तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए. जिसमें शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 104 रनों का योगदान दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले. यह उनके टेस्ट किरयर का तीसरा शतक है.
उनके अलावा किसी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली. सलामी जोड़ी 31 रनों पर ही पवेलियन लौट गई. रोहित शर्मा 13 और जायसवाल 17 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. श्रेयस अय्यर और अश्विन ने 29-29 रनों का योगदान दिया. जबकि ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने 45 रनों की पारी खेली. गिल और अक्षर पटेल के अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने पर असफल साबित हुए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने अपना गुस्सा जाहिर किया. एक यूजर ने लिखा, 'इंग्लैंड इस मैच को आसानी से जीत सकता है''. फैंस की प्रतिक्रियाओ से अंदाजा लगा सकते हैं उन्हें भारत की जीत पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है.
IND vs ENG: सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई लताड़
भारतीय बल्लेबाज खेलना भूल गए टेस्ट
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) February 4, 2024
https://twitter.com/LegendOnnaib/status/1754096273312149783
This two are the BRAND of "gud for nothing overpamperd English VVIP's " 🙄#INDvsENG https://t.co/ha5S8o3ZcI
— Captain Flying Saucer 🌌👽🛸🌍🌌 (@Cricket_Sutra21) February 4, 2024
https://twitter.com/361Mayank/status/1754094758593474818
#INDvsENG
— WILL D. GOD (@hypocrite_god) February 4, 2024
"Ball has gone soft" tweets incoming
England going to win this match. #INDvsENG
— BumbleBee (@silly_af_) February 4, 2024
England have very gd chance of winning this
— Hriday Singh (@hridaysingh16) February 4, 2024
England win screenshot this
— Ali Ahsan (@ali_ahsan35) February 4, 2024
Easy win for England
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) February 4, 2024
Bazzball 👌
— AHSAN 🇵🇰 (@imAhsan_49) February 4, 2024
eng jeet jayegi
— ABDULLAH (@Oppbhai20) February 4, 2024
यह भी पढ़े; विराट कोहली के ब्रेक लेने पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, अब दिग्गज के खिलाफ लेंगे कड़ा एक्शन