"अब तो शर्म करो...", जोस बटलर ने शतक जड़कर राजस्थान को जिताया हारा हुआ मैच, तो भारतीय फैंस ने रोहित-विराट की उड़ाई खिल्ली

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"अब तो शर्म करो...", Jos Buttler ने शतक जड़कर राजस्थान को जिताया हारा हुआ मैच, तो भारतीय फैंस ने रोहित-विराट की उड़ाई खिल्ली

आईपीएल 2024 के 32वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने एक बार फिर तूफानी शतकीय पारी खेलकर सनसनी मचा दी है। मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले गए मैच में उनके बल्ले ने जमकर गरजा। इस बीच उन्होंने मौजूदा सीजन की अपनी दूसरी सेंचुरी पूरी की।

उनकी इस पारी की मदद से राजस्थान ने हारा हुआ मैच भी जीत लिया। वहीं, फैंस जोस बटलर (Jos Buttler) से काफी प्रसन्न हुए, जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। दूसरी ओर, विराट कोहली और रोहित शर्मा को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। 

Jos Buttler ने राजस्थान को जिताया हारा हुआ मैच 

  • टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नरेन की तूफ़ानी शतकीय पारी की मदद से 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 223 रन का स्कोर बनाया। उन्होंने 56 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्के जमाते हुए 109 रन बनाए।
  • उनके अलावा अंगकृष रघुवंशी ने 30 रन और रिंकू सिंह 20 रन का योगदान दिया। हालांकि , अन्य कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका। फिल सॉल्ट (10), श्रेयस अय्यर (11) और आंद्रे रसल (13) जैसे बल्लेबाज भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए।
  • जवाब में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। यशस्वी जायसवाल ने 19 रन, संजू सैमसन ने 12 रन और ध्रुव जुरेल ने 2 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर बिना खाता खोले चले गए।
  • लेकिन जोस बटलर (Jos Buttler) एक छोर पर चट्टान की तरह खड़े रहे और राजस्थान को मैच जीताने के लिए जमीन-आसमान एक कर दिया। उन्होंने 60 गेंदों पर नौ चौकों और छह छक्कों की मदद से 107 रन की विस्फोटक पारी खेली।

कोलकाता नाइट राइडर्स को मिली हार

  • इस बीच उन्हें रोवमेन पोवेल (26) और रियान पराग (34) का भी साथ मिला। इन दोनों खिलाड़ियों के साथ उनकी क्रमशः 57 रन और 50 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।
  • ऐसे प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 224 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर मुकाबला 2 विकेट से अपने नाम किया। RR के मैच जीत जाने के बाद फैंस जोस बटलर  की पारी से बहुत प्रभावित हुए। इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर मीम्स और पोस्ट शेयर कर बल्लेबाजी की खूब तारीफ की।
  • वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, इन दोनों खिलाड़ियों ने भी आईपीएल 2024 में शतक जड़ा। इसके बावजूद उस मैच में आरसीबी और मुंबई इंडियंस जीत नहीं दर्ज कर सकी।
  • विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ही सेंचुरी पूरी की थी। उस दौरान भी जोस बटलर (Jos Buttler) ने धुआंधार बल्लेबाजी कर राजस्थान के नाम मैच लिखा दिया। जबकि रोहित शर्मा के चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 105 रन की पारी खेलने के बाद भी एमआई ने हार झेली।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Jos Buttler की हुई वाहवाही 

https://twitter.com/07RohitSharma/status/1780301465971720549

https://twitter.com/search?q=rohit%20sharma%20%20century%20&src=typed_query&f=live

https://twitter.com/JADDU87/status/1780301062542671976

https://twitter.com/paramjeet6161/status/1780301113952215296

https://twitter.com/SajjadShoaib4/status/1780301352498761929

Sanju Samson jos buttler KKR vs RR IPL 2024