अफगानिस्तान ने पहली बार पाकिस्तान को T20 सीरीज में दी मात, तो भारतीय फैंस ने जमकर लिए मजे, आ गई मीम्स की बाढ़

author-image
Pankaj Kumar
New Update
AFG vs PAK: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराई T20 सीरीज, तो भारतीय फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

AFG vs PAK: शारजाह में खेले जा रहे 3 टी 20 मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब अफगानिस्तान ने न सिर्फ पाकिस्तान को किसी टी 20 मुकाबले में हराया है बल्कि लगातार 2 जीत दर्ज करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली है. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतकर अंतत: ये बता दिया है कि एशिया में एक और ऐसी क्रिकेट टीम का उदय हो चुका है जो किसी भी टीम को किसी भी मैदान पर हराने की क्षमता रखती है.

ऐसा रहा मैच का हाल

AFG vs PAK: दूसरा टी 20 7 विकेट से जीत अफगानिस्तान पर पाकिस्तान से जीती टी 20 सीरीज AFG vs PAK: दूसरा टी 20 7 विकेट से जीत अफगानिस्तान पर पाकिस्तान से जीती टी 20 सीरीज

अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. लेकिन पहले मैच की तरह ही इस मैच में भी पाकिस्तानी बल्लेबाज नहीं चले. अनुभवी इमाद वसीम (57 गेंद में 64 रन) को छोड़कर पाक का कोई भी बल्लेबाज अफगानिस्तानी गेंदबाजों का मुकाबला नहीं कर पाया. पाकिस्तान 6 विकेट पर 130 रन बना पाया. अफगानिस्तान ने 3 विकेट के नुकसान पर 19.5 ओवरों में 133 रन बनाकर मैच और सीरीज अपने नाम कर ली. सबसे ज्यादा 44 रन रहमानुल्लाह गुरबाज ने बनाए. इस जीत के बाद अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी और फैंस काफी खुश नजर आए और स्टेडियम में जमकर जश्न मनाते हुए दिखे.

ट्रोल हुई पाकिस्तान टीम

AFG vs PAK: अफगानिस्तान से टी 20 सीरीज हारने पर ट्रोल हुई पाकिस्तान टीम AFG vs PAK: अफगानिस्तान से टी 20 सीरीज हारने पर ट्रोल हुई पाकिस्तान टीम

अफगानिस्तान से टी 20 सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ट्वीटर पर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. ट्विटर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर बने मिम्स की जैसे बाढ़ आ गई है. फैंस अफगानिस्तान की जीत से ज्यादा पाकिस्तान की हार का मजा ले रहे हैं.

पाकिस्तान की हार पर बने वायरल मिम्स

https://twitter.com/TrollPakistanii/status/1640041697651441666?s=20

https://twitter.com/TrollPakistanii/status/1639345740660224001?s=20

ये भी पढ़ें- विराट की कप्तानी में था सबसे बड़ा मैच विनर, रोहित ने कप्तान बनते ही इस खिलाड़ी के लिए बंद कर दिए टीम इंडिया के रास्ते

Pakistan Cricket Team AFG vs PAK