"विराट के छक्के भूल गया क्या", हारिस रउफ ने ईशान किशन के साथ की बदसलूकी, तो भारतीय फैंस ने ठिकाने लगा दी अक्ल

Published - 02 Sep 2023, 04:24 PM

"इसका इलाज विराट करेगा", Haris Rauf ने ईशान किशन के साथ की बदसुलूकी, तो भारतीय फैंस ने ठिकाने लगा दी...

Haris Rauf: एशिया कप का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया. इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 82 रनों की पारी खेली. हालांकि वह दुर्भाग्यपूर्ण तेज गेंदबाज तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) के ओवर में आउट हो गए. रउफ ने ईशान का विकेट लेने के बाद घटिया सेलिब्रेशन किया. उनके इस गुस्सैल रवैये के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा.

Haris Rauf ने ईशान के साथ की घटिया हरकत

VIDEO:
हारिस रउफ ने खोया आपा, पवेलियन भेजते हुए दी गंदी-गंदी गालियां

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच में फैंस ही नहीं भारतीय खिलाड़ियों का भी पारा काफी हाई रहता है. मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ी एक योद्धा की तरह लड़ते हैं. जिसकी वजह से वह अपना आपा खो बैठते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा एशिया कप के तीसरे मुकाबले में देखने को मिला है.

हुआ कुछ यूं था कि भारती बल्लेबाज ईशान किशन बैटिंग करते हुए अच्छी लय में नजर आ रहे थे. क्योंकि उन्होंने 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. जिसकी वजह से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम काफी परेशान नजर आए.

उन्होंने हारिस रउफ को गेंद धमाई, जिसके बाद ईशान उनके ओवर में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए. ईशान का विकेट लेने के बाद हारिस रउफ ने उन्हें स्टेडियम से बाहर जाने का ईशारा किया. उनका यह रवैय्या भारतीय फैंस को रास नहीं आया और सोशल मीडिया पर इस तेज गेंदबाज की क्लास लगा दी. ज्यादातर फैंस ने पाकिस्तानी गेंदबाज को हद में रहने की हिदायत देते हुए वाक्या याद दिलाया जब टी20 विश्वकप 2022 में विराट कोहली ने उन्हें 2 लगातार सिक्स जड़े थे.

फैंस ने Haris Rauf को लिया आड़े हाथ

यह भी पढ़े: “गब्बर को वापस लाओ”, पाकिस्तान के खिलाफ निकली शुभमन गिल की हवा, तो फैंस ने शिखर धवन को शामिल करने की उठाई मांग

Tagged:

Haris Rauf IND vs PAK 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.