Ben Stokes: "और भाई निकल गई हवा", 2 सेशन में गिरे इंग्लैंड के 8 विकेट, तो सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा बेन स्टोक्स का मजाक
Ben Stokes: "और भाई निकल गई हवा", 2 सेशन में गिरे इंग्लैंड के 8 विकेट, तो सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा बेन स्टोक्स का मजाक

Ben Stokes: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाज में खेला जा रहा है. इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम को शुरुआत बेहद खराब रही. 60 रन के अंतराल में 3 टॉप ऑर्डर के तीन 3 बल्लेबाज पलेविलयन लौट गए.

इंग्लैंड पहले टेशन में लंच समय तक 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना सकी. हालांकि टीम इंडिया को बैजबॉल (Bazball) की धमकी देने वाले कप्तान बैन स्टोक्स (Ben Stokes) काफी धीमी बैटिंग करते हुए नजर आए, जिसके भारत सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी जमकर खिंचाई कर दी.

Ben Stokes ने पहले सेशन में खेली धीमी पारी

"और भाई निकल गई हवा", 2 सेशन में गिरे इंग्लैंड के 8 विकेट, तो सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा बेन स्टोक्स का मजाक
Ben Stokes

भारतीय गेंदबाजों ने पहले टेस्ट मुकाबले में पहली पारी में इंग्लैंड टीम का हालात बद से बदत्तर कर दी. इंग्लैंड दूसरे सेशन के अंत के समय तक 215 रन बना सकी. लेकिन, इस दौरान इग्लैंड ने 8 विकेट गंवा दिए. स्पिन गेंदबाजी के सामने इंग्लिश बल्लेबाज पुरी तरह से बेबस नजर आए. आर, अश्विन, रविद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल की तिकड़ी ने मेहनमान टीम के बल्लेबाजों की कमर तोड़ कर रख दी.इंग्लैड के कप्तान बैन स्टोक्स (Ben Stokes) भारतीय गेंदबाजों के सामने पिच डटे हुए नजर आए. उन्होंने 15 रन बनाने के लिए शुरुआत में 50 से अधिक गेंद खेली. स्टोक्स  नाबाद 43 रन बनाकर खेल रहे हैं.

इस दौरान बैजबॉल (Bazball) क्रिकेट में विश्वास रखने वाले बैन स्टोक्स फैंस के निशाने पर आ गए. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, ”भाई कब तक नॉन स्ट्राइक पर खड़ा रहेगा.” दूसरे यूजर लिखा, ”इनका तो मॉय मॉय हो गया”. तीसरे यूजर ने उन्हें याद दिलाते हुए लिखा, ”ये अपमान कैसे हुआ ये तो बेन स्टोक्स कि किरकिरी हुई . उसने ऐसा बोला था कि बैजबॉल खेलेंगे. फिर भी वो इंडिया आया और आज से टेस्ट मैच भी खेल रहा है.” फैंस सोशल मीडिया पर एक्स पर जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाई जमकर खिल्ली

 

 

 

यह भी पढ़े: VIDEO: अक्षर पटेल की जादुई गेंद पर बेयरस्टो के फूले हाथ-पांव, नाक के नीचे से घूमी गेंद, चंद सेकेंड में हुआ काम-तमाम

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...